स्टार प्लस का सुपरहिट धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब तक आपको कार्तिक और सीरत का लव एंगल देखने को मिल रहा था लेकिन अब इस सीरियल में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है.

बता दें कि इस सीरियल में रणवीर नाम के शख्स की एंट्री हो चुकी है. रणवीर और सीरत का पुराना रिश्ता था. एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे को पसंद करते थें, लेकिन किसी कारण बस दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. जिसके बाद से सीरत के जीवन में एक बार फिस रणवीर की वापसी हो गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की नई लहर: बेदम सिनेमाघर: बेदम फिल्म इंडस्ट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Diary of Love (@yrkkh_diaryoflove)

खैर यह आप भी सोच रहे होंगे कि जब गोयनका परिवार को इस बारे में पता चलेगा तो क्या होगा. हालांकि अब तो कुछ और ही होता हुआ दिख रहा है. रिया जो हमेशा से कार्तिक और सीरत को अलग करने कि कोशिश में लगी रहती है. जैसे ही उसका सामना रणवीर से होगा. वह उसे देखते ही खुद को भूल जाएगी.

ये भी पढ़ें- सोनू  निगम, हेमा सरदेसाई, सुष्मितासेन समेत कई दिग्गज कलाकारों को

वह रणवीर को देखते ही कार्तिक को भूल जाएगी और रणवीर के पीछे घूमने लगेगी. अब यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा कि कार्तिक और रणवीर एक-दूसरे से कैसे विहेब करेंगे. क्या रिया रणवीर को पटाने में कामयाब हो पाएगी.


पहले तीन लोगों की लव स्टोरी देखने को मिल रही थी लेकिन अब यह जल्द तीन से चार में बदलने वाली है. यह देखना दर्शकों के लिए भी काफी ज्यादा दिलटस्प होगा कि कैसे सीरत,रणवीर एक-दूसरे का सामना करेंगे.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 : Pawandeep Rajan के बाद इस कंटेस्टेंट को भी हुआ कोरोना

वैसे तो इस सीरियल में नए -नए मोड़ आते ही रहते हैं ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या वाकई सीरत और कार्तिक हमेशा के लिए एक हो जाएंगे और रणवीर और रिया को इस बात से कोई दिक्कत नहीं होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...