बहुमुखी प्रतिभा की धनी बंगाली और हिंदी फिल्मों की अदाकारा,गायक,लेखक तथा पष्चिम बंगाल की सबसे कम उम्र की फिल्म निर्माता रिताभरी चक्रवर्ती ने महज पंद्रह साल की उम्र और दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद बंगला सीरियल ‘‘ओगो बोधी संुदर’’ में अभिनय कर जबरदस्त षोहरत हासिल की थी.यही सीरियल बाद में ‘ससुराल गेंदा फूल’ नाम से हिंदी में भी बना और सफल रहा.इस सीरियल के सफल होने के बावजूद रिताभरी को अपने नाना के कहने पर अभिनय पर विराम लगाते हुए पढ़ाई पर ध्यान देना पड़ा था.

जबकि रिताभरी की मां सतरूपा सान्याल स्थापित व इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त फिल्म सर्जक हैं.खैर, रिताभरी ने पढ़ाई में भी गोल्ड मैडल हासिल किया.पर इतिहास विशय के साथ स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होेने अपने नाना से आज्ञा लेकर अभिनय में पुनः कदम रखा.इस बार उन्हें काफी संघर्ष करना पडा.

पर रिताभरी ने बंगला फिल्मों में काफी सफलता हासिल की.मगर मन माफिक काम करने के लिए वह स्वयं निर्माता भी बनी.फिल्म की पटकथा भी लिखी. कुछ हिंदी म्यूजिक वीडियो के अलावा लघु फिल्म ‘नेकेड’ में कल्की के साथ अभिनय किया, जिसका निर्माण स्वयं रिताभरी चक्रवर्ती ने ही किया था. इस फिल्म ने अपने बोल्ड विशय के कारण जबरदस्त हंगामा मचाया और रिताभरी को अनुष्का शर्मा के साथ हिंदी फिल्म ‘‘परी’’ में अभिनय करने का अवसर मिला.

इन दिनों वह अपनी ही लिखी कहानी पर एक हिंदी फिल्म में अभिनय कर रही हैं,तो दूसरी तरफ वह अपनी नई बंगाली फिल्म ‘‘फटाफटी’’ को लेकर सुर्खियों में हैं.

इस फिल्म में उन्होेने किसी भी लड़की के शरीर का वजन बढ़ने पर ट्ोल करने वालों को जवाब देने के साथ ही यह संदेश दिया है कि हर लड़की को अपने शरीर को अपने तरीके से रखने का हक है.उस पर किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...