बौलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली है. ईशा के दोस्तों ने उनके पति भरत तख्तानी के साथ मिलकर उनका बेबी शौवर किया. इस दौरान ईशा ने सभी के साथ जमकर मस्ती भी की. तो चलिए दिखाते हैं तस्वीर.
ईशा के बेबी शावर की रस्मों को टेरिस पर निभाया गया. इस दौरान उनके दोस्तों ने तो जमकर धमाल मचाया.
सेटर्सः विषय के साथ न्याय करने में विफल
अपने बेबी शौवर के दौरान ईशा ने बहन आहना देओल और अपनी बेस्ट फ्रेंड शैलारना के साथ खूब सारी तस्वीरें खिंचवाई.
ईशा ने इस दौरान के कई खूबसूरत मूवमेंट्स को कैमरे में कैप्चर कर लिया. ईशा के दोस्तों का रीयूनियन इसी बहाने ईशा के सभी दोस्त काफी लम्बे समय बाद इकठ्ठे हो पाए और सभी एक दूसरे से मिलकर काफी खुश थे.
दया बेन बनी एकता जैन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और