बौलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली है. ईशा के दोस्तों ने उनके पति भरत तख्तानी के साथ मिलकर उनका बेबी शौवर किया. इस दौरान ईशा ने सभी के साथ जमकर मस्ती भी की. तो चलिए दिखाते हैं तस्वीर.

isha-deol

ईशा के बेबी शावर की रस्मों को टेरिस पर निभाया गया. इस दौरान उनके दोस्तों ने तो जमकर धमाल मचाया.

सेटर्सः विषय के साथ न्याय करने में विफल

family-isha-deol

अपने बेबी शौवर के दौरान ईशा ने बहन आहना देओल और अपनी बेस्ट फ्रेंड शैलारना के साथ खूब सारी तस्वीरें खिंचवाई.

isha-deol

ईशा ने इस दौरान के कई खूबसूरत मूवमेंट्स को कैमरे में कैप्चर कर लिया. ईशा के दोस्तों का रीयूनियन इसी बहाने ईशा के सभी दोस्त काफी लम्बे समय बाद इकठ्ठे हो पाए और सभी एक दूसरे से मिलकर काफी खुश थे.

दया बेन बनी एकता जैन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...