बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर शहनाई बजने वाली है, जी हां सही सुना आपने. लेकिन ये शहनाई सुष्मिता सेन की नहीं है बल्कि उनके छोटे भाई राजीव सेन बहुत जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. राजीव सेन टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा के साथ शादी करने जा रहे हैं. इसकी जानकरी सुष्मिता सेन ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी हैं.
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- उसने शादी के लिए हां कह दी हैं. आप मेरे राजा भैया हो… आप दुनिया के सबसे लकी लड़के हो. इस खूबसूरत परी को हमारे जीवन में लाने के लिए शुक्रिया. अब मैं, आप दोनों की शादी का इंतजार नहीं कर सकती. मैं आपके शादी में डांस करुंगी.
सेटर्सः विषय के साथ न्याय करने में विफल
View this post on Instagram
इंगेजमेंट रिंग पहन बौयफेंड संग पोज देती दिखी सुष्मिता सेन, कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं फैंसइस खबर के साथ सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है वो तेजी से वायरल हो रही है. कुछ घंटो पहले शेयर इस फोटो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक का चुके हैं.
View this post on Instagram
ब्लैंकः सिर्फ सनी देओल के फैंस ही खुश होंगे
आपको बता दें, सुष्मिता के छोटे भाई राजीव सेन टीवी सीरियल ‘मेरे अंगने में’ की एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है. इस टीवी शो में चारू असोपा बहुत छोटे से किरदार में नजर आई थी. इस सीरियल के साथ- साथ चारू असोपा ये रिश्ता क्या कहलाता है, संगिनी में भी दिखाई दी थी. इस फोटो के साथ सुष्मिता ने दूसरी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. दूसरी वायलर हो रही फोटो में सुष्मिता के साथ बौयफ्रेंड रोहमन शौल, भाई राजीव सेन और भाई की मंगेतर चारू हैं. इस फोटो के साथ सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा- ‘परिवार, सर्कल औफ लव, मैं तुम सबसे बहुत बहुत प्यार करती हूं. आपका शुक्रिया.