मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी इरा खान म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. काफी समय पहले से सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाह थी कि इरा मिशाल को डेट कर रही हैं लेकिन इरा ने इस बात को औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया था.

इरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात को कंफर्म किया है. इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फैन ने इरा से पूछा कि क्या वे रिलेशनशिप में हैं?  उन्होंने इस सवाल का जवाब एक तस्वीर के साथ देते हुए कहा जिसमें इरा मिशाल को हग करते हुए देखी जा सकती है. इस स्टोरी में इरा ने मिशाल को टैग भी किया है.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल फिल्म में काम करेगा ‘गली बौय’ का ये एक्टर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

दरअसल इरा इंस्टाग्राम पर मिशाल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इससे पहले भी इरा ने वैलेंटाइन डे पर मिशाल का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें मिशाल पियानों के सामने बैठकर गाते हुए देखे जा सकते हैं.

कौफी विद करण के सीजन 6 पर आमिर खान ने कहा था कि जुनैद और इरा फिल्म इंडस्ट्री में अपना भविष्य तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जहां उनके बेटे जुनैद एक्टर बनना चाहते हैं वही इरा फिल्ममेकिंग में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं.

ये भी पढ़ें- जानें यहां, क्या है #Men Too

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

आमिर ने इरा के बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘मुझे नहीं पता कि इरा अभी क्या करना चाहती हैं. लेकिन वो काफी क्रिएटिव हैं और सिनेमा उसे काफी उत्साहित करता है, ऐसे में वो फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में कुछ सालों बाद कदम रख सकती हैं लेकिन मैं इस बारे में कंफर्म तौर पर कुछ नहीं बता सकता हूं. ‘

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...