फिल्म ‘इश्क विश्क’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता शाहिद कपूर ने कमोबेश कई सफल फिल्में दे कर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि उन का फिल्मी सफर कई उतारचढ़ावों के बीच रहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जो भी फिल्में मिलीं, करते गए. उन्होंने हर तरह की फिल्मों में काम किया है. ‘विवाह’, ‘जब वी मेट’, ‘पद्मावत’, ‘उड़ता पंजाब’ आदि उन की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें बौक्सऔफिस पर काफी सफलता मिली. उन्होंने मीरा राजपूत से शादी की और 2 बच्चों के पिता बने. सुलझे व्यक्तित्व के अभिनेता शाहिद कपूर अपनी ताजा रिलीज फिल्म ‘कबीर सिंह’ की सफलता पर बहुत खुश हैं.

फिल्म ‘कबीर सिंह’ में कबीर सिंह बनना कितना कठिन था? यह पूछे जाने पर शाहिद कपूर बताते हैं, ‘‘तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ सब को अच्छी लगी थी और उस का कबीर राजधीर सिंह  बनना मेरे लिए चुनौती थी. यह कबीर सिंह  हिंदी मेनस्ट्रीम के दर्शकों के लिए बनाई गई है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. इस में बैकड्रौप अलग है, क्योंकि यह दिल्ली और मुंबई को बेस बना कर बनाई गई है. इस के अलावा इस में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है.’’

शूटिंग के दौरान ऐसी भूमिका करने के बाद फिर से नौर्मल होना कितना मुश्किल था? इस पर वे कहते हैं, ‘‘मुश्किल था, लेकिन हर दिन मुझे अपनी भूमिका से निकलना पड़ा क्योंकि अपनी पत्नी व बच्चों के पास जाना था, कबीर सिंह  बन कर घर नहीं जा सकता था. मैं एक प्रैक्टिकल ऐक्टर हूं. काम से निजी जिंदगी को नहीं मिलाता.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...