जब एक फिल्म असफल होती है, तो उस फिल्म से जुड़े दूसरे कलाकारों की फिल्मों को भी उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. यह एक कटु सत्य है. फिर भले ही कलाकार इस बात को स्वीकार करें या ना करें. फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘जबरिया जोड़ी’’ को इसकी मिसाल कहा जा सकता है, जिसका प्रदर्शन दो बार टाला जा चुका है.
बिहार के पकड़वा विवाह पर आधारित निर्माता शोभा कपूर, एकता कपूर व शैलेश आर सिंह की फिल्म ‘‘जबरिया जोड़ी’’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा व परिणीति चोपड़ा की जोड़ी है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभय का किरदार निभाया है, जो विवाह योग्य लड़कों को पकड़ पकड़ कर बिना दहेज के उनकी शादी करवाते हैं. तो वहीं फिल्म में बबली के किरदार में परणीति चोपड़ा हैं.
ये भी पढ़ें- असफलता की ताकत को समझना जरूरी है: अनुपम खेर
फिल्म ‘‘जबरिया जोड़ी’’ सबसे पहले 12 जुलाई को पूरे भारत के हर सिनेमाघर में प्रदर्शित होने वाली थी. लेकिन अचानक निर्माताओं ने यह कहकर इस फिल्म का प्रदर्शन टाल दिया था कि वह दूसरी फिल्मों के लिए जगह देना चाहते हैं. उसके बाद ‘‘जबरिया जोड़ी’’ के प्रदर्शन की नई तारीख 2 अगस्त 2019 तय की गयी थी. पिछले 15 दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा अपनी इस फिल्म का धुंआधार प्रचार करने के लिए मेहनत करते आए हैं. इन दोनों कलाकारों ने सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि दिल्ली व लखनउ सहित कई दूसरे शहरों में जाकर चुनिंदा पत्रकारों से मिलने के साथ साथ प्रचारात्मक गतिविधियां भी की.
लेकिन अब अचानक एक बार फिर फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म का प्रदर्शन टाल दिया है. उनका दावा है कि ‘जजमेंटल है क्या’, ‘कबीर सिंह’ और ‘द लौयन किंग’ बौक्स आफिस पर अच्छा व्यापार कर रही हैं, जिसके चलते 2 अगस्त से भी ज्यादातर सिनेमा घरों की स्क्रीन इन्ही फिल्मों के पास है. इसलिए अब वह अपनी फिल्म ‘‘जबरिया जोड़ी’’ को 9 अगस्त को लेकर आएंगे.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन