बौलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की डेटिंग की खबरें आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है. वैसे उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. लेकिन अब सोनाक्षी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है. सोनाक्षी ने बताया कि वो किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं और वो अपनी जिंदगी में पार्टनर की कमी महसूस करती हैं.
बौलीवुड इंडस्ट्री में सोनाक्षी के ज्यादातर दोस्तों को उनका हमसफर मिल चुका है, लेकिन सोनाक्षी अभी भी अपने पार्टनर की तलाश में हैं. सोनाक्षी अपनी जिंदगी में एक रिलेशनशिप और पार्टनर की कमी महसूस करती हैं. लेकिन सोनाक्षी का कहना है कि वो प्यार नहीं ढूंढ रही हैं, बल्कि वो चाहती हैं कि प्यार उन्हें ढूंढे.
ये भी पढ़ें- चरित्र और कंटेंट फिल्म को सफल बनाते हैं: शाहिद कपूर
View this post on Instagram
सोनाक्षी ने कहा, ‘मेरे कई दोस्तों को उनके पार्टनर मिल चुके हैं और मैं उन सभी के लिए काफी खुश हूं. मुझे इस चीज का एहसास हो चुका है कि मैं जिस चीज का भी पीछा करती हूं वो मेरे हाथों से निकल जाता है. मैं एक आम लड़की की तरह हूं जो रोमांस और रिलेशनशिप के सपने देखती है. रिलेशनशिप में रहना मुझे काफी पसंद है और मैं जिंदगीभर किसी रिलेशनशिप में रह सकती हूं.