उत्तर प्रदेश के छोटे शहर प्रतापगढ़ से निकलकर बौलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली रश्मी  ने दस वर्ष के दौरान काफी संघर्ष किया.पढ़ने में तेज होने के चलते उन्हें 2010 में एकता कपूर की कंपनी ‘‘बालाजी टेलीफिल्मस’’ में नौकरी मिल गयी. पर उसके बाद वह कई कंपनियों में प्रोग्राम प्रोड्यूस करती रही. इसी बीच उन्होंने ‘‘जी कुत्ता से’’ ‘‘देवी’’, ‘ए बिलियन कलर’ सहित कुछ फिल्मों मे अभिनय किया. इन दिनों 17 मई को प्रदर्षित सतीश कौशिक निर्मित और राजेश बब्बर निर्देशित हरियाणवी फिल्म ‘‘छोरीयां छोरों से कम नहीं’’ को लेकर चर्चा बटोर रही हैं.

यूं तो रश्मी सोमवंषी को पहली फिल्म ‘‘जी कुत्ता से’’ काफी शोहरत मिली थी. पर उन्हें आपेक्षित काम नहीं मिला. वह बताती हैं- ‘‘इस फिल्म और मेरे काम की बहुत लोगों ने तारीफ की. पर सही वक्त पर सही जगह होना जरुरी है. पर अभिनय करने के लिए फिल्में नही मिली, सिर्फ सीरियल के ही आफर आए. मैं टीवी पर ज्यादा काम नहीं करना चाहती. मैंने बहुत नजदीक से देखा है कि टीवी पर किस तरह से काम होता है. टीवी पर क्रिएटिव सटिस्फैक्षन नहीं है. मैं सिर्फ पैसा नही कमाना चाहती. मैं रचनात्मक और मन को संतुष्टि देने वाला काम करना चाहती हूं. कई फेस्टिवल में सराहना मिली.’’

ये भी पढ़े- हरियाणा की लड़कियों को लेकर सतीश कौशिक ने कही ये बात

इसके बाद रश्मी सोमवंशी ने राजस्थानी फिल्म ‘‘देवी’’ की जिसके लिए उन्हे अवार्ड भी मिला. पर करियर में कोई प्रगति नहीं हुई. फिर उन्होंने एक फिल्म ‘‘ए बिलियन कलर स्टोरी’’ की. इस फिल्म की सत्तर प्रतिषत भाषा अंग्रेजी हैं. यह फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर दो साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म की चर्चा करते हुए रश्मी सोमवंषी ने कहा- ‘‘मैंने रेहाना का किरदार निभाया है. बचपन से ही वह हिजाब /बुरखे में रहती है. फिल्म के अंत में किस तरह उसका हिजाब उतरता है, यह इसकी खूबसूरती है. बहुत स्वतंत्र है. पति का सपोर्ट भी है. यह फिल्म ब्लैंक एंड व्हाइट में है. इसमें रंगभेद व क्लास भेद की बात है. हमारे समाज मे शिक्षित लोग हैं, फिर भी कई तरह के विभाजन की लकीरें खीची हुई है. फिल्म में व्यंग के साथ पूरी कहानी बयां की गयी है. इसमें कई समस्याओं पर बात की गयी है. मसलन, मुस्लिम कालोनी में हिंदू परिवार को किराए का घर न मिलना, हिंदू कालोनी मुस्लिम को किराए का घर न मिलना. देखिए, यह समस्या मुंबई जैसे शहर में नहीं है. इसे कई फेस्टिवल में सराहा गया. यह फिल्म हौट स्टार व नेटफ्लिक्स पर है. इस फिल्म को देखकर अनिल कपूर, नसिरूद्दीन शाह सहित कई दिग्गजों ने मेरे अभिनय की तारीफ की, पर काम नहीं मिला.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...