मौडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका कानपुर की हैं. विज्ञापनों में काम करते हुए उन्हें कई भूमिकाएं मिलीं जिन में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’, ‘पद्मावत’ और ‘वार’ में उन की भूमिका को लोगों ने सराहा. विनम्र और हंसमुख स्वभाव की अनुप्रिया जो भी काम मिले उसे अच्छी तरह करना पसंद करती हैं. उन की जर्नी शुरू हुई ही है और अभी उन्हें कई फिल्मों और वैब सीरीज के औफर भी मिल रहे हैं.

फिल्म ‘वार’ की सफलता आप के लिए कितनी माने रखती है? पूछने पर अनुप्रिया कहती हैं, ‘‘इस का फायदा मिला है, क्योंकि यह एक बड़ी फिल्म है. इसे बहुत लोगों ने देखा और मेरी भूमिका बहुत अच्छी रही. बड़ा रोल 2 हीरो के बीच में मिलना आसान नहीं होता. मेरे लिए एक ऐक्शन फिल्म में काम करना सब से बड़ी उपलब्धि है. मेरे लिए एक एजेंट की भूमिका निभाना आसान नहीं था. लुक अलग था. मैं ने इंटैंस रोल किया है. यह रोल अलग था इसलिए मु झे काम करने में अच्छा लगा. मेरी भूमिका स्ट्रौंग थी जो मेरे लिए बड़ी बात रही.’’

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13 : इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं घर से बाहर

आप ने अबतक अच्छे चरित्र निभाए हैं, उस हिसाब से देखें तो आप के पास फिल्मों की संख्या कम है. इस सवाल पर उन का मानना है, ‘‘मैं हमेशा से क्वालिटी वर्क करने के पक्ष में रही हूं. भूमिका छोटी हो या बड़ी, इस बात पर मैं ने कभी अधिक जोर नहीं दिया. मेरे लिए चरित्र और जिन के साथ काम कर रही हूं उन का अच्छा होना बहुत जरूरी है. जहां मुझे लगता है कि मैं कुछ उन से सीखूंगी, नया चरित्र है, काम करने में मजा आएगा, वहां मैं काम करना पसंद करती हूं. मैं रोमांटिक, ग्रामीण और कौमेडी फिल्में करना चाहती हूं. इस के अलावा मु झे पीरियड फिल्में बहुत पसंद हैं. मेरे पास जो स्क्रिप्ट आती है उन में से मैं अच्छी भूमिका को खोज कर काम करती हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...