मौडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका कानपुर की हैं. विज्ञापनों में काम करते हुए उन्हें कई भूमिकाएं मिलीं जिन में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’, ‘पद्मावत’ और ‘वार’ में उन की भूमिका को लोगों ने सराहा. विनम्र और हंसमुख स्वभाव की अनुप्रिया जो भी काम मिले उसे अच्छी तरह करना पसंद करती हैं. उन की जर्नी शुरू हुई ही है और अभी उन्हें कई फिल्मों और वैब सीरीज के औफर भी मिल रहे हैं.
फिल्म ‘वार’ की सफलता आप के लिए कितनी माने रखती है? पूछने पर अनुप्रिया कहती हैं, ‘‘इस का फायदा मिला है, क्योंकि यह एक बड़ी फिल्म है. इसे बहुत लोगों ने देखा और मेरी भूमिका बहुत अच्छी रही. बड़ा रोल 2 हीरो के बीच में मिलना आसान नहीं होता. मेरे लिए एक ऐक्शन फिल्म में काम करना सब से बड़ी उपलब्धि है. मेरे लिए एक एजेंट की भूमिका निभाना आसान नहीं था. लुक अलग था. मैं ने इंटैंस रोल किया है. यह रोल अलग था इसलिए मु झे काम करने में अच्छा लगा. मेरी भूमिका स्ट्रौंग थी जो मेरे लिए बड़ी बात रही.’’
ये भी पढ़ें- बिग बौस 13 : इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं घर से बाहर
आप ने अबतक अच्छे चरित्र निभाए हैं, उस हिसाब से देखें तो आप के पास फिल्मों की संख्या कम है. इस सवाल पर उन का मानना है, ‘‘मैं हमेशा से क्वालिटी वर्क करने के पक्ष में रही हूं. भूमिका छोटी हो या बड़ी, इस बात पर मैं ने कभी अधिक जोर नहीं दिया. मेरे लिए चरित्र और जिन के साथ काम कर रही हूं उन का अच्छा होना बहुत जरूरी है. जहां मुझे लगता है कि मैं कुछ उन से सीखूंगी, नया चरित्र है, काम करने में मजा आएगा, वहां मैं काम करना पसंद करती हूं. मैं रोमांटिक, ग्रामीण और कौमेडी फिल्में करना चाहती हूं. इस के अलावा मु झे पीरियड फिल्में बहुत पसंद हैं. मेरे पास जो स्क्रिप्ट आती है उन में से मैं अच्छी भूमिका को खोज कर काम करती हूं.’’
जब भी आप को कुछ नया करने का मौका मिलता है तो आप उसे कैसे करती हैं. इस पर अपनी राय देते हुए अनुप्रिया कहती हैं, ‘‘हर फिल्म की एक खास जरूरत होती है जैसे फिल्म ‘वार’ के लिए शारीरिक रूप से फिट महिला चाहिए थी, तो उस के लिए मैं ने काफी वर्कआउट किया, कई क्लासेज भी लीं. अगर फिल्म ऐक्शन वाली हो, तो उस के लिए फिटनैस की जरूरत होती है. ‘पद्मावत’ फिल्म में मैं ने रानी नागमती की भूमिका के लिए बहुत रिसर्च की थी.
‘‘मैं खुद भी राजस्थान से हूं इसलिए वहां के रीतिरिवाज से परिचित थी. फिर भी मैं ने संवाद बोलने के तरीके को अच्छी तरह से सीखा. इस तरह से मैं ने हर किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की है. इस के लिए जो भी जरूरी हो उसे अवश्य करती हूं ताकि भूमिका सजीव लगे.’’
सफलता पाने के लिए हर कोई संघर्ष करता है. आप भी संघर्ष कर रही हैं. इस पर आप क्या सोचती हैं. इस सवाल के जवाब में वे कहती हैं, ‘‘मु झे यहां इंडस्ट्री में कोई जानने वाला नहीं है, ऐसे में मेरे लिए कोई कहानी लिखी नहीं जाएगी. मु झे काम ढूंढ़ना पड़ा और सबकुछ सीखना पड़ा. ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘पद्मावत’ फिल्म के बाद औडिशन देने की संख्या कम हो गई है. यह मेरे लिए सब से अधिक राहत है. इस के अलावा अभी भी आगे काम के लिए निर्देशकों से मिलना पड़ता है. मैं फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में भी काम करती हूं. आउटसाइडर कलाकार का लर्निंग पीरियड हमेशा चलता ही रहता है.’’
आगे क्या कर रही हैं, के जवाब में वे कहती हैं, ‘‘अभी मैं निर्मातानिर्देशक प्रकाश झा के साथ एक वैब सीरीज कर रही हूं. उस का अनुभव बहुत अच्छा रहा.
ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन ने बेटियों के साथ किया धमाकेदार डांस, देखें ये वीडियो
इस के अलावा अरशद वारसी के साथ एक साइकोलौजिकल थ्रिलर वैब पर काम चल रहा है.’’
वैब सीरीज की आजादी को ले कर आप का क्या मानना है, इस सवाल पर वे गंभीर होते हुए कहती हैं, ‘‘कोई भी चीज जब दबी हो तो एकदम से उसे आजादी मिलने पर बहुतकुछ बाहर निकल कर आता है, जो ठीक नहीं होता लेकिन समय के साथ उस में बदलाव होता है. आज कई नई और अच्छी कहानियां वैब सीरीज के द्वारा कही जा रही हैं जिन में क्राइम, गैंग्स्टर जैसी कहानियां मुख्य नहीं हैं. यह आगे धीरेधीरे दर्शकों की पसंद के अनुसार बदलने की उम्मीद है.’’
इंटीमेट सींस के लिए आप कितनी कंफर्टेबल महसूस करती हैं. इस सवाल के जवाब में अनुप्रिया का मानना है, ‘‘मैं बहुत सहज हूं, लेकिन सींस के उस कहानी के साथ जाने की जरूरत होनी चाहिए. महिलाओं की कामुकता को, उस की गहराई को दिखाए बिना छोटेपन के लिहाज से दिखाया जाए, तो उस में मैं सहज नहीं. ऐसे सीन करना भी नहीं चाहूंगी. ऐसे दृश्य को बहुत ही मर्यादित तरीके से दिखाए जाने की जरूरत है.’’
किस तरह के सामाजिक कार्य और अभिनय करना पसंद करती हैं. इस पर उन का कहना है, ‘‘मैं ने अभिनय से पहले गरीब बच्चों की शिक्षा को ले कर कुछ काम किया है, पर अब ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर काम करना चाहती हूं जो हमारे देश में बहुत जरूरी है. वक्त मिलता है तो डांसिंग, सिंगिंग के साथसाथ पेंटिंग और गाने सुनती हूं. इस के अलावा मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हूं.’’
ये भी पढ़ें – मलाइका अरोड़ा का नए साल का स्वागत करने का हौट अंदाज
कई हिट फिल्में देने के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की अनुप्रिया गोयनका बौलीवुड में फेमस चेहरा बन चुकी हैं. फिल्मों का सफल होना और उन में काम की सराहना होना कितना जरूरी है, इस पर उन्होंने एक बातचीत में अपनी बेबाक राय रखी.