कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला विवादित शो ‘बिग बौस 13’ वीकेंड का वार इस हफ्ते बेहद धमाकेदार होने वाला है. सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं, तो वहीं एक कंटेस्टेंट घर से बेघर भी होगा. खबरों के अनुसार, शेफाली बग्गा इस हफ्ते घर से बाहर होंगी. लेकिन इसकी कोई औफिशियल जानकारी नहीं मिली है.
इस हफ्ते ‘बिग बौस 13’ वीकेंड का वार देखने से ही पता चलेगा कि कौन- से कंटेस्टेंट घर से बेघर होंगे. आपको बता दें कि इस बार 6 कंटेस्टेंट नौमिनेट हुए थे. इनमें रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला, मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा का नाम शामिल था. शहनाज गिल ने खुद को मिले स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए रश्मि देसाई को नौमिनेट किया था.
ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन ने बेटियों के साथ किया धमाकेदार डांस, देखें ये वीडियो
इस शो में शेफाली बग्गा ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. इससे पहले भी वो एक बार घर में आई थीं. लेकिन एक महीने बाद ही वो घर से बाहर हो गई. फिर दोबारा मधुरिमा तुली संग शेफाली ने एंट्री ली. आपको बता दें, इस वीकेंड का वार में सलमान खान रश्मि को घर से बाहर जाने के लिए भी कहेंगे. इसके साथ ही सिद्धार्थ और असीम को भी जमकर खरी खोटी सुनाएंगे.