सीरियल‘‘साडा हक’’से अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाली अदाकारा हर्षिता गौर बाद में तेलगू फिल्म ‘‘फलकनुमा दास’’ में हीरोईन बनकर आयी थीं. उसके बाद वह ‘अमन’,‘ब्लैक काफी’, ‘मिर्जापुर’, ‘सेक्रेड गेम्स-2’और ‘पंच बीट’जैसी कई वेब सीरीज में नजर आयीं. इन दिनों वह ‘जूम स्टूडियो’’ पर एक फरवरी से प्रसारित हो रहे वेब षो ‘‘हैप्पिली इवर आफ्टर’’ में नजर आ रही हैं. प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के अंश…

सवाल: अपने चार वर्ष के कैरियर को आप किस रूप में देख रही हैं?

मैं बहुत लक्की रही हूं. जब मैं मुंबई पहुंची,तो मेरे हाथ में अभिनय करने के लिए सीरियल‘‘साडा हक’’था. इस सीरियल को करने के बाद मैने सोच लिया था कि मुझे कंटेंट प्रधान सिनेमा ही करना है. उसी वक्त वेब सीरीज का दौर तेजी से शुरू हुआ था. मेरी राय में यह कलाकारों के लिए बहुत अच्छा दौर है.

वेब सीरीज से कलाकारों को कई अच्छे अवसर मिल रहे हैं. टीवी से फिल्म तक की उड़ान हम जैसे गैर फिल्मी परिवार से आने वालों के लिए काफी लंबी हो जाती है. मैं मशहूर मॉडल भी नहीं थी. तो मेरे लिए वेब सीरीज ने देवदूत की तरह काम किया. मैंने‘अमन’,‘ब्लैक काफी’,‘मिर्जापुर’,‘सेक्रेड गेम्स 2’और ‘पंच बीट जैसी वेब सीरीज की. वेब सीरीज करते हुए मैं इंज्वॉय कर रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

Somewhere between conclusion and renaissance ! Clicked by : @isocurry_photography

A post shared by Harshita Shekhar Gaur (@harshita1210) on

ये भी पढ़ें- अगर आप भी हैं जाह्नवी कपूर के फैन तो ये हैं उनसे मिलने का खास मौका

सवाल: आप‘‘मिर्जापुर’’भाग एक और भाग दो दोनों में थी. इस वेब सीरीज को काफी बोल्ड वेब सीरीज माना गया. आपकी क्या राय है?

मुझे ऐसा नहीं लगता. यह तो उस क्षेत्र की कहानी को बताने का जरिया मात्र है. जो वहां की रियल लाइफ है,वही इस वेब सीरीज में दिखाया गया है.‘मिर्जापुर’में जो कुछ दिखाया गया,वह उस क्षेत्र की जिंदगी का हिस्सा न हो,ऐसा नही है. अब जो कुछ रीयल लाइफ में हो रहा है,उसे बोल्ड तो नहीं कह सकते. इस वेब सीरीज में कुछ भी छिपाकर नहीं दिखाया गया. सिर्फ असलियत ही परदे पर उतारी गयी. अब यह तो आप सभी के देखने के नजरिए पर निर्भर करता है कि क्या बोल्ड है और क्या नहीं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप सच को किस तरीके से दिखा रहे हैं.

सवाल: वेब सीरीज‘‘हैप्पिली इवर आफ्टर’’से जुड़ना कैसे हुआ?

इस वेब सीरीज के निर्देशक नवजोत गुलाटी ने मेरा वेब सीरीज‘‘मिर्जापुर’’देखा हुआ था. उन्होंने मुझे बुलाया,एक लुक टेस्ट किया और फिर मुझे इससे जुड़ने का अवसर मिल गया.

सवाल:‘हैप्पिली इवर आफ्टर’से जुड़ने के लिए आपको किस बात ने प्रेरित किया?

सच तो यह है कि मेरे घुटने की सर्जरी हुई थी और ‘मिर्जापुर’ खत्म हुआ था. मैं उस वक्त कुछ हल्का फुल्का,मगर रोचक वेब सीरीज करने की सोच रही थी. तभी इसका आफर मुझे मिला. उस वक्त मेरे तीन दोस्त शादी कर रहे थे और मेरे दो दोस्तों की शादी फरवरी माह में हुई. एक तरह से मेरे आस-पास शादी का माहौल था. यह वेब सीरीज भी शादी के इर्द-गिर्द है. तो मुझे लगा कि इससे हर कोई रिलेट कर सकेगा. आजकल माहौल भी ऐसा है कि हर कोई अपनी शादी खुद अपने दम पर करना चाहता है. अब इस वेब सीरीज के यह दो कपल जिंदगी में किन किन उतार चढ़ावों से गुजरते हैं, वह सब हास्य के साथ देखने का अनोखा अनुभव होगा. तो मुझे लगा कि यह कहानी मुझे बतानी चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

He said ok pose!…me: uff ..task. Clicked by: @saurabhdalvi_photography Makeup: @nidhikaushal7makeup

A post shared by Harshita Shekhar Gaur (@harshita1210) on

सवाल: किरदार को लेकर क्या कहेंगी?

मैने इसमें 29 वर्षीय पंजाबी परिवार से संबंध रखने वाली अवनी मेहंदीराता का किरदार निभाया है. जो कि सिविल इंजीनियर है. बहुत ही आधुनिक,शॉर्ट टेंम्पर और ब्लंट है. जो उसके दिल में है,वही उसके चेहरे पर है. वह अपनी शादी बहुत धूमधाम व शानोशौकत से करना चाहती है. शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या होता है,उसी पर यह हास्य वेब सीरीज है.

सवाल: सोशल मीडिया पर क्या लिखना पसंद करती हैं?

मैं बहुत आलसी हूं. सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव हूं. जब कुछ मूड हुआ,तो लिख देती हूं. आजकल सोशल मीडिया पर कलाकारों के फालोअर्स की संख्या देखकर सीरियल या वेब सीरीज के आफर दिए जाने लगे हैं. अब सोशल मीडिया कलाकारों की प्रोफाइल की तरह हो गया है. देखिए,हर चीज के फायदे व नुकसान दोनो हैं. इसके चलते फिल्मकारों के लिए आपसे संपर्क करना,आपका काम देखना आसान हो गया है. फिर वेब माध्यम तो सोशल मीडिया यानी कि इंटरनेट पर है.

 

View this post on Instagram

 

? ? @tanyaoak24 MUA : @manishsharma96 Hair : @sinhasana ?: @houseofdoro #happilyeverafter @thezoomstudios

A post shared by Harshita Shekhar Gaur (@harshita1210) on


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 : जर्नी वीडियो देख क्यों रश्मि देसाई के चेहरे पर छाई उदासी ?

सवाल: अब किस तरह के किरदार निभाना चाहती हैं?

अभी तक मैंने बहुत ज्यादा काम नही किया है. अभी तो मुझे ढेर सारे किरदार निभाने हैं. मैं एक रोचक ग्रे किरदार निभाना चाहती हूं. सायकोपाथ किलर का किरदार निभाना चाहती हूं.

सवाल: इसके अलावा क्या कर रही हैं?

दो फिल्में और दो वेब सीरीज हैं. मगर इनके बारे में अभी बात नहीं कर सकती. अगले माह‘मिर्जापुर 3’की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

सवाल: आपको किन-किन चीजों का शौक है?

मुझे डांस और मार्शल आर्ट बेहद पसंद है.

एडिट बाय- निशा राय

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...