सीरियल‘‘साडा हक’’से अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाली अदाकारा हर्षिता गौर बाद में तेलगू फिल्म ‘‘फलकनुमा दास’’ में हीरोईन बनकर आयी थीं. उसके बाद वह ‘अमन’,‘ब्लैक काफी’, ‘मिर्जापुर’, ‘सेक्रेड गेम्स-2’और ‘पंच बीट’जैसी कई वेब सीरीज में नजर आयीं. इन दिनों वह ‘जूम स्टूडियो’’ पर एक फरवरी से प्रसारित हो रहे वेब षो ‘‘हैप्पिली इवर आफ्टर’’ में नजर आ रही हैं. प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के अंश...
सवाल: अपने चार वर्ष के कैरियर को आप किस रूप में देख रही हैं?
मैं बहुत लक्की रही हूं. जब मैं मुंबई पहुंची,तो मेरे हाथ में अभिनय करने के लिए सीरियल‘‘साडा हक’’था. इस सीरियल को करने के बाद मैने सोच लिया था कि मुझे कंटेंट प्रधान सिनेमा ही करना है. उसी वक्त वेब सीरीज का दौर तेजी से शुरू हुआ था. मेरी राय में यह कलाकारों के लिए बहुत अच्छा दौर है.
वेब सीरीज से कलाकारों को कई अच्छे अवसर मिल रहे हैं. टीवी से फिल्म तक की उड़ान हम जैसे गैर फिल्मी परिवार से आने वालों के लिए काफी लंबी हो जाती है. मैं मशहूर मॉडल भी नहीं थी. तो मेरे लिए वेब सीरीज ने देवदूत की तरह काम किया. मैंने‘अमन’,‘ब्लैक काफी’,‘मिर्जापुर’,‘सेक्रेड गेम्स 2’और ‘पंच बीट जैसी वेब सीरीज की. वेब सीरीज करते हुए मैं इंज्वॉय कर रही हूं.
View this post on Instagram
Somewhere between conclusion and renaissance ! Clicked by : @isocurry_photography
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे