Deva : देवा फिल्म में एक बार फिर शाहिद कपूर की साउथ रीमेक है. जितना फिल्म का बजट था उस अनुपात में कमाई नहीं कर पाई है.
जनवरी माह के चौथे सप्ताह के हंगामेदार रहने के बाद पांचवें सप्ताह यानी कि 31 जनवरी 2025 को सिर्फ एक फिल्म ‘देवा’ ही प्रदर्शित हुई. जो कि मलयालम फिल्मकार रोशन एंड्यूज की 2013 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का हिंदी रीमेक है. हिंदी रीमेक का निर्देशन भी रोशन एंड्यूज ने ही किया है. इस फिल्म में शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका है.
2019 में शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने जबरदस्त कमायी की थी. इस फिल्म के बाद शाहिद कपूर ने ऐलान किया था कि अभिनय में उन का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. जबकि ‘कबीर सिंह’ से पहले शाहिद कपूर लगातार 28 असफल फिल्में दे चुके थे. फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर ने हिंसात्मक प्रवृत्ति और सैक्स के प्रति पागल युवक का किरदार निभाया था. इस किरदार और फिल्म की विषयवस्तु के खिलाफ कई महिला संगठनों ने आवाज भी उठाई थी.
फिल्म ‘कबीर सिंह’ के बाद अब तक शाहिद कपूर की ‘जर्सी’, ‘ब्लडी डैडी’,‘तेरी बाहों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और इन सभी फिल्मों ने बौक्स औफिस पर निर्माताओं को खून के आंसू रुलाया. एक भी फिल्म अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई.
ऐसे हालात में शाहिद कपूर को अपने कैरियर को पटरी पर लाने के लिए ‘देवा’ से काफी उम्मीदें थीं. पर साढ़े 300 करोड़ रूपए के बजट में बनी फिल्म ‘देवा’ पूरे 7 दिन के अंदर महज 28 करोड़ रूपए ही एकत्र कर सकी. इस में से निर्माता की जेब में महज 10 करोड़ रूपए ही आएंगे. यह बौक्स आफिस आंकड़े निर्माता ने दिए हैं जबकि फिल्म इंडस्ट्री व ट्रेड पंडितों के अनुसार यह आंकड़ा महज 20 करोड़ रूपए ही हैं. यानी कि ‘देवा’ बुरी तरह से असफल हो चुकी है. इसी के साथ शाहिद कपूर का कैरियर भी सवालों के घेरे में आ गया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन