रेटिंग: डेढ़ स्टार

निर्देशक: सुरेश त्रिवेणी

कलाकारः विद्या बालन, शेफाली शाह, मानव कौल, इकबाल खान, रोहिणी हट्टंगडी, विधात्री बंदी, गुरपाल सिंह, सूर्या काशी भाटला, श्रीकांत यादव, विजय निकम, त्रुशांत इंगले, इमाद, घनश्याम लालसा व अन्य.

अवधिः दो घंटे नौ मिनट

ओटीटी प्लेटफार्म: अमेजॉन प्राइम वीडियो

स्वार्थ, नैतिकता, सही, गलत और अपर्नी ईमेज पर आंच न आने देने के इर्द गिर्द बुनी गयी अपराध कथा वाली फिल्म ‘‘जलसा’’ लेकर फिल्मकार सुरेश त्रिवेणी आए हैं, जो कि 18 मार्च से ‘अमेजॉन प्राइम वीडियो' पर स्ट्रीम हो रही है.

कहानीः

कहानी के केंद्र में मशहूर चैनल की मशहूर पत्रकार माया मेनन (विद्या बालन) और उनके घर में खाना बनाने का काम करने वाली रूखसाना (शेफाली शाह) है. माया मेनन के घर में उनकी मां रूक्मणी ( रोहिणी हतंगड़ी) के अलावा लगभग दस साल का विकलांग बेटा आयुष मेनन (सूर्या काशी भाटला) भी रहता है.माया मेनन के पति आनंद (मानव कौल) ने एक रूसी औरत से दसूरी शादी कर ली है. आनंद कभी कभी माया के घर आकर बेट आयुष के साथ खेलते हैं. माया व रुखसाना के बीच अति विशस का संबंध है.

कहानी शुरू हाते है माया मेनन द्वारा अपने टीवी चैनल पर जज गुलाटी (गुरपाल सिंह) के इंटरव्यू लेने से  जज, माया के सवालों के जवाब देने से इंकार कर देते है. इसी तनाव में चैनल के सीईओ अमर (इकबाल खान) के साथ बैठकर देर रात तक माया मने न शराब पीती हैं. फिर रात में तीन बजे शराब के नशे में खुद ही तेज गति से गाड़ी चलाते हुए घर की ओर रवाना होती हं. रास्ते में उनकी गाड़ी से रूखसाना की 18 वर्षीया बेटी आलिया दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, जो कि चोरी से अपने प्रेमी के साथ घूमने निकली थी.माया मेनन गाड़ी रोक देखती है और उन्हे लगता है कि वह लड़की मर गयी,इसलिए वह चुपचाप घर चली जाती है.सुबह पता चलता है कि उनकी कार से घायल होने वाली लड़की रूखसाना की बटे थी.तब माया अस्पताल वहां पहुंचती हैं और फिर रूखसाना की बुरी तरह से घायल बेटी को इलाज के लिए बड़े अस्पताल ले जाती है.फिर इस हादसे की जांच शुरू होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...