कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिया शो “छोटी सरदारनी” में काफी इंटरेस्टिंग ट्विस्ट एंड टर्न चल रहा है. जी हां हाल ही में आपने देखा कि गेम में परम जीत जाए, इसके  लिए नीरजा भी कोई कसर नहीं छोड़ती है और वह भी गेम का हिस्सा बन जाती है. परम और सारे फैमिली मेम्बर्स को गेम खेलने का डायरेक्शन देती है, जिससे परम जीत जाता है और वो इस कम्पटिशन का विनर होता है.

वैसे नीरजा और कर्नल लंदन वापस लौट जाते हैं. अब इस शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. जी हां सरबजीत और मेहर सर्बिया जा रहे हैं. तो उधर युवी ये कह कर रोता है कि मेहर बुआ विदेश जा रही है. तो युवी की मां उसे समझाते हुए कहती है कि मेहर जल्द ही वापस आ जाएगी. फिर वो पूछता है कि क्या मेहर बुआ मेरी तरह थी? तभी कुलवंत मेहर के बारे में युवी से बताती है कि मेहर बचपन में बहुत शरारती थी. युवी की मां उसे बताती है लेकिन मेहर प्लेन से बहुत डरती है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: जानें, क्यों वेदिका की वजह से और करीब आएंगे कार्तिक और नायरा

तो उधर परम कहता है, आज मैं स्कुल नहीं जाउंगा. सरबजीत कहता है, आपने मम्मा से कहा ? तो परम कहता है, म्म्मा ने मुझे स्कुल जाने के लिए ‘नहीं’ कहा है. सरबजीत मेहर से पूछता है, ये सब क्या हो रहा है ? मेहर उससे कहती है, आपने अचानक सर्बिया जाने का प्लान कैसे बना लिया ?

वो कहती है क्या हम परम को अपने साथ ले जा सकते हैं, उसकी आउटिंग भी हो जाएगी.  सरबजीत कहता है, नहीं क्योंकि हम वहां पिकनिक मनाने नहीं जा रहे हैं. इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सरबजीत और मेहर परम के बिना सर्बिया जा पाएंगे.

ये भी पढ़ें- स्वर कोकिला की हालत गंभीर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...