टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन अपने मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाये हुए है. जी हां, बताया जा रहा है कि इस कपल के रिश्ते में दरार आई है. बता दें कि ये कपल 4 महीने पहले ही पेरेंट्स बने हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
राजीव सेन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बेटी जियाना सेन का एक व्लॉग शेयर कर अपनी बेटी के जल्दी घर लौटने की बात कही थी. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि वो अपने बेटी जियाना को बहुत मिस कर रहे हैं. इस कैप्शन को देखने के बाद कयास लगने लगे हैं कि इनका रिश्ता एक बार फिर कठिन दौर से गुजर रहा है.
ये भी पढ़ें- Review: जानें कैसी है अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’
View this post on Instagram
दरअसल सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा ने 7 जून 2021 को शादी की थी. और बीते नवंबर में ही एक प्यारी सी बेटी जियाना सेन के मम्मी-पापा बने हैं. चारू असोपा ने कुछ दिनों पहले ही अपनी बेटी के 4 महीने पूरे होने का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी फोटोज भी शेयर की. फोटोज में राजीव सेन नहीं नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक चारू असोपा अपनी बेटी जियाना सेन के साथ अपने पैरेंट्स के घर बीकानेर गई हैं. इसके बाद से ही ये दोनों एक दूसरे से अलग रहे हैं. खबर आ रही है कि चारू असोपा ने बताया कि राजीव सेन अलग रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कारपेंटर का काम करते हुए फिल्म निर्देशक बने शादाब सिद्दिकी
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि राजीव सेन ने इन रिपोर्ट्स पर रिएक्ट किया और कहा, मैं खुद अपने घर को क्यों छोड़ूंगा? मैं इन खबरों पर हंसे बिना नहीं रह सकता. मेरे तीन घर हैं. मुंबई में, दुबई में और दिल्ली में. मुझे लगता है कि चारू का कोई करीबी उसे भड़का रहा है.
ये भी पढ़ें- Imlie: आर्यन की पोल खोलेगा आदित्य! क्या टूटेगा इमली का विश्वास?
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि चारू सिंपल और सीधी-सादी है. वो जरूर उसके बड़े से दोस्तों के ग्रुप में से कोई है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपना रास्ता न छोड़े. अगर मुझे पता लगा कि वो दोषी कौन है तो मैं जरूर उसका भांडा फोड़ दूंगा.