स्वास्थ्य और सेक्स का आपस में गहरा रिश्ता है. सेक्स की सही जानकारी ना होने पर बहुत सारी बीमारियां शरीर को घेर कर बीमार बना देती है. सबसे अधिक युवा उम्र में यह परेशानी खड़ी होती है. इसका प्रमुख कारण यह है कि घर और समाज में सेक्स पर बातचीत नहीं होती. इसको लेकर ही ‘एमटीवी निषेध’ नाम से एक टीवी शो तैयार किया है. शो के कलाकार वरूण सूद, मल्हार राठौर और शिवम पाटिल जयपुर, लखनऊ और पटना जैसे शहरों में गये और शो के बारे में बात की. सेक्स को लेकर युवाओं की परेशानियो और सोंच पर ‘एमटीवी निषेध’ में आस्था का किरदार निभा रही मल्हार राठौर से बातचीत हुई. पेश है उसके प्रमुख अंश:-
सवाल: ‘एमटीवी निषेध’ जैसे शो को बनाने की जरूरत क्यों पड़ी?
एमटीवी की रिसर्च टीम को पता चला था कि उत्तर प्रदेश में 38 फीसदी पुरूष मानते है कि गर्भनिरोध करना महिलाओं का काम होता है. पुरूषों को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. 15 से 19 साल की अशिक्षित युवा महिलाओं को गर्भधारण की संभावना अधिक होती है. बड़ी होती लड़कियों को गर्भधारण की जानकारी ज्यादा होती है. यह बातें नेशनल फेमली हेल्थ सर्वे 2015-16 में सामने आ चुकी है. इससे यह पता चलता है कि यौन और प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य के मामले में भारत की हालत बहुत खराब है. आज के समय में सेक्स, कंडोम, गर्भपात और टीबी जैसे शब्दों को बोलने में लोगों को झिझक और संकोच होता है.‘एमटीवी निषेध’ के जरीये युवाओं के स्वास्थ्य की सबसे गंभीर समस्याओं पर खुलकर बोलने और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी हैं जाह्नवी कपूर के फैन तो ये हैं उनसे मिलने का खास मौका
सवाल: आपका शो में क्या किरदार है?
मेरे किरदार का नाम आस्था है. मैं बिजनेस करने वाली लड़की की भूमिका में हूं. अति महत्वाकांक्षा के चलते मुम्बई शहर पहुंचती हूं. जहां मुझे जिदंगी की कठोर सच्चाइयों का सामना करना पडता है. हम अपनी परेशानियों के जरिए युवा के उन मुद्दों को दिखाते हैं जिन पर समाज मे कोई खुलकर नहीं बोलता है.
सवाल: आप को क्या लगता है कि किन मुद्दों पर बात करने की ज्यादा जरूरत है?
मुझे लगता है कि सुरक्षित सेक्स, गर्भनिरोधक, मेडिकल गर्भपात पर खुलकर बात करने की जरूरत है. जिससे युवा सही निर्णय लेने में समर्थ हो. अब समय आ गया है कि हम सेक्स को सामान्य व्यवहार मानकर इसके बारे में खुलकर चर्चा करे. शो में अलग अलग कहानियों के जरीये हम इस मुद्दे पर जागरूकता का काम कर रहे है.
सवाल: सेक्स के मुद्दों पर सबसे अधिक परेशानी लड़कियों में है या लड़कों में?
हमारी रिसर्च टीम को जो पता चला उसके अनुसार लड़कियां तो अपने घर में मां या बहन या करीबी रिश्तेदार से कुछ जानकारियां हासिल भी कर लेती हैं. पर लड़कों को यह जानकारी नहीं मिलती. इंटरनेट या इधर-उधर की आधी-अधूरी जानकारी लाभ के बजाय नुकसान ही करती है. ऐसे में जरूरी है कि वह जानकार डाक्टरों से मिले. वहीं से सही जानकारी मिल सकती है. समय की जरूरत है कि लोग सेक्स और कंडोम की बात करे तभी तमाम बीमारियों से बच सकेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार से लेकर मदुरई तक होगी अक्षय कुमार-सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग
सवाल: यह शो आपको कैसे मिला?
मैं मुम्बई की रहने वाली हूं. मॉस कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएट करने के समय ही मुझे मौडलिंग का शौक हुआ. मुझे प्रिंट और वीडियो में विज्ञापन करने को मिले. इसके बाद बिंदास टीवी का शो मिला. एमटीवी पर एक शो किया. यह मेरा तीसरा शो है. इसको करके मुझे खुशी मिली क्योकि यह मनोरंजन के साथ ही साथ सेहत के लिये जागरूक भी करता है. मैं आधुनिक महिला के जीवन में आने वाली हर चुनौती को अपने किरदार के माध्यम से दिखाने का काम करती हूं.
सवाल: एक्टिंग में आपकी आगे क्या योजनायें है?
मै वेब सीरिज में काम करना चाहती हूं. इसके अलावा फिल्म, टीवी और रियल्टी शो में काम कर सकती हूं. जरूरत यह है कि मेरा किरदार अहम होना चाहिये. मुझे पेटिंग और स्केटिंग का भी शौक है. अभी कैरियर की शुरूआत है. जितना सीख लेंगे उतना ही आगे के लिये अच्छा होगा.