बौलीवुड में हजारों टैलेंटेड सेलिब्रिटीज हैं. हर  सेलिब्रिटी की फिल्म इंडस्ट्री में एक खास टैलेंट के लिए जाना जाता है. जी हां, ये सेलिब्रिटी अपने फैंस के लिए वो सबकुछ करते हैं, जिससे उनके फैंस का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन हो सके.  पर जैसे ही किसी सेलिब्रिटी की मौत की खबरे आती है तो आपको एक झटका सा महसूस होता है.  हर साल सेलिब्रिटी की मौत की खबरें आती है.  तो चलिए 2019 में जिन मशहूर सेलिब्रिटीज की मौत हो चुकी हैं, उनका  नाम जानते हैं.

shriram-lagoo

  1. श्रीराम लागू

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू का पुणे में 92 साल की उम्र में 17 दिसंबर को मृत्यु हो गईं. श्रीराम लागू ने अपने फिल्मी करियर में सैकड़ों हिंदी और 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया था. श्रीराम लागू ने वो आहट: एक अजीब कहानी, पिंजरा, मेरे साथ चल, सामना, दौलत जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13 : सिद्धार्थ- रश्मि की लड़ाई में जजमेंट से खुश नहीं ये एक्स सेलेब्स

  1. वीरू कृष्णन 

1996 में आई फिल्म 'राजा हिंदूस्तानीमें अपनी जबरदस्त एक्टिंग से मशहूर होने वाले अभिनेता वीरू कृष्णन ने 7 सितम्बर  को अंतिम सांस ली. एक्टर होने के साथ साथ वीरू कृष्णन एक बेहतरीन कथक डांसर भी थे. अपने इस टैलेंट से उन्होंने प्रियंका चोपड़ा कैटरीना कैफ, करणवीर बोहरा और कई स्टार्स को भी कथक डांस सिखाया था. उन्होंने 'मेला', 'दूल्हे राजा', 'अकेले हम अकेले तुम' और 'इश्क' जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाया था.

viju-khote

  1. विजू खोटे

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे 30 सितंबर को 78 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया. बता दें कि विजू खोटे ने फिल्म शोले में कालिया का आइकौनिक कैरेक्टर प्ले किया था. विजू खोटे के कालिया के किरदार ने लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के कैरेक्टर के लिए जाना जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...