बौलीवुड में हजारों टैलेंटेड सेलिब्रिटीज हैं. हर सेलिब्रिटी की फिल्म इंडस्ट्री में एक खास टैलेंट के लिए जाना जाता है. जी हां, ये सेलिब्रिटी अपने फैंस के लिए वो सबकुछ करते हैं, जिससे उनके फैंस का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन हो सके. पर जैसे ही किसी सेलिब्रिटी की मौत की खबरे आती है तो आपको एक झटका सा महसूस होता है. हर साल सेलिब्रिटी की मौत की खबरें आती है. तो चलिए 2019 में जिन मशहूर सेलिब्रिटीज की मौत हो चुकी हैं, उनका नाम जानते हैं.
- श्रीराम लागू
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर श्रीराम लागू का पुणे में 92 साल की उम्र में 17 दिसंबर को मृत्यु हो गईं. श्रीराम लागू ने अपने फिल्मी करियर में सैकड़ों हिंदी और 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया था. श्रीराम लागू ने वो आहट: एक अजीब कहानी, पिंजरा, मेरे साथ चल, सामना, दौलत जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था.
ये भी पढ़ें- बिग बौस 13 : सिद्धार्थ- रश्मि की लड़ाई में जजमेंट से खुश नहीं ये एक्स सेलेब्स
- वीरू कृष्णन
1996 में आई फिल्म ‘राजा हिंदूस्तानीमें अपनी जबरदस्त एक्टिंग से मशहूर होने वाले अभिनेता वीरू कृष्णन ने 7 सितम्बर को अंतिम सांस ली. एक्टर होने के साथ साथ वीरू कृष्णन एक बेहतरीन कथक डांसर भी थे. अपने इस टैलेंट से उन्होंने प्रियंका चोपड़ा कैटरीना कैफ, करणवीर बोहरा और कई स्टार्स को भी कथक डांस सिखाया था. उन्होंने ‘मेला’, ‘दूल्हे राजा’, ‘अकेले हम अकेले तुम’ और ‘इश्क’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाया था.
- विजू खोटे
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे 30 सितंबर को 78 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया. बता दें कि विजू खोटे ने फिल्म शोले में कालिया का आइकौनिक कैरेक्टर प्ले किया था. विजू खोटे के कालिया के किरदार ने लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के कैरेक्टर के लिए जाना जाता है.
- खय्याम
दिग्गज संगीतकार खय्याम की मृत्यु 19 अगस्त को हुई. ‘कभी कभी’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्ड पा चुके ख़य्याम ने अपने करियर की शुरुआत 1947 में की थी. ‘वो सुबह कभी तो आएगी’, ‘जाने क्या ढूंढती रहती हैं ये आंखें मुझमें’, ‘बुझा दिए हैं खुद अपने हाथों, ‘ठहरिए होश में आ लूं’, ‘तुम अपना रंजो गम अपनी परेशानी मुझे दे दो’, ‘शामे गम की कसम’, ‘बहारों मेरा जीवन भी संवारो’ जैसे अनेकों गीत में अपने संगीत से चार चांद लगा चुके हैं.
- विद्या सिन्हा
‘‘रजनीगंधा’’, छोटी सी बात’, ‘इंकार’, ‘मुक्ति’, ‘पति पत्नी और वो’ जैसी कई सफलतम फिल्मों और ‘काव्यांजली’, ‘जारा’,‘हारजीत’,‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ जैसे हिट सीरियलों की अदाकारा विद्या सिन्हा का 71 वर्ष की उम्र में 15 अगस्त को अंतिम सांस ली. वह फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थी. विद्या सिन्हा को 18 साल की उम्र में ही ‘मिस बांबे’ का खिताब मिला था.
ये भी पढ़ें- दबंग 3 : पढ़ें फिल्म में क्या है खास
- गिरीश कर्नाड
सिनेमा जगत के जाने-माने सितारे गिरीश कर्नाड की मृत्यु 10 जून को हुई. ये अभिनेता और लेखक थे. 81 साल की उम्र में इनका निधन हो गया. इनके मौत की वजह मल्टीपल और्गन फेलियर बताया गया. गिरीश कर्नाड ने सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में भी काम किया था.
- वीरू देवगन
बौलीवुड के फेमस एक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन 27 मई को इस दुनिया को अलविदा कह गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई थी. वीरु देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फेमस फिल्मों में से है 1994 दिलवाले, हिम्मतवाला 1983, 1988 शहंशाह.
- राजकुमार बड़जात्या
बौलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्सूर राजकुमार बड़जात्या 21 फरवरी को अंतिम सांस ली. राजश्री प्रोडक्शन के मालिक, फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या ने फिल्मी दुनिया में लंबे समय तक योगदान दिया. उनकी लेटेस्ट प्रोड्यूस फिल्मों पर नजर डालें तो 2015 में प्रेम रतन धन पायो, 1999 में हम आपके हैं कौन, 1994 में मैंने प्यार किया जैसे ब्लौकबस्टर फिल्में दी.
- महेश आनंद
बौलीवुड के मशहूर खलनायक महेश आनंद 9 फरवरी को अपने घर पर मृत पाए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेचुरल डेथ थी, उन्होंने सुसाइड नहीं की थी. उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाई थी. एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी थे. उन्हें बौलीवुड की चर्चित फिल्में ‘थानेदार’, ‘आया तूफान’ और ‘प्यार किया नहीं जाता’ में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- जेनिफर विंगेट ने क्रिसमस डे से पहले ही उठाया क्रिसमस पार्टी का मजा
- रमेश भाटकर
मराठी और हिंदी भाषा के अभिनेता रमेश भाटकर का कैंसर के कारण 4 फरवरी को अंतिम सांस ली. इत्तेफाक से कैंसर डे के दिन ही वे इस बीमारी से जंग हार गए. उन्हें पुलिस के किरदार निभाने के लिए जाना जाता था. सिर्फ फिल्मों ही नहीं वे रंगमंच की दुनिया का भी जाना पहचाना नाम थे.