क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें खुद जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी की इन फोटोज को देख के लग रहा है कि जेनिफर विंगेट और उनके दोस्तों ने इस पार्टी में खूब मस्ती और धमाल किया है. पार्टी में केक कटिंग, डांसिंग, सिंगिंग और गेमिंग सेशन को भरपूर एंजौय किया. पार्टी की फोटो शेयर करते हुए जेनिफर ने सभी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी.
आपको बता दें जेनिफर की क्रिसमस पार्टी में सीरियल ‘बेपनाह’ और ‘बेहद’ में उनके साथ काम कर चुके कई एक्टर्स शामिल हुए. जैसे हर्षद चोपड़ा और सेहबान अजीम आदि.
https://www.instagram.com/p/B6Giyi8BB5B/?utm_source=ig_web_copy_link
इस पार्टी में अगर बेस्ट लुक की बात करें तो जेनिफर का लुक लाजवाब था. उन्होंने दो तरह की आउटफिट्स पहने थे. पहली शिमरी ग्रीन शार्ट ड्रेस है जो फुल बाजू की है और दूसरी शिमरी रेड कलर की स्लीवलेस शार्ट ड्रेस है इन शौर्ट ड्रेसेज में जेनिफर हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. रेड ड्रेस के साथ राउंड ब्लैक गॉगल्स में उनकी फोटो बहुत मस्त लग रही है.
जेनिफर विंगेट के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह टीवी सीरियल बेहद 2 को लेकर सुर्खियों में है क्योंकि उनका माया का किरदार काफी रहस्यमयी और खतरनाक दिख रहा है. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है. इस सीरियल में उनके साथ शिविन नारंग और आशीष चौधरी लीड रोल में हैं.