आपको बताते हैं, 2019 मेें किन बौलीवुड सेलिब्रेटी ने शादी की.
- पूजा बत्रा और नवाब शाह
फिल्म 'विश्वविधाता' से बौलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली पूजा बत्रा ने एकटर नवाब शाह से शादी की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा बत्रा और नवाब शाह ने पारंपरिक रीति-रिवाज से अपनी शादी की. दोनों की साथ में कई फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी.
https://www.instagram.com/p/BzxoDLCgqFw/?utm_source=ig_web_copy_link
2. आरती छाबड़िया और विशारद बीडसी
बौलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया ने आरती ने मुंबई में अपने बायफ्रेंड विशारद बीडसी के साथ सात फेरे ले लिए. आरती की शादी 24 जून को हुई, मगर उन्होंने इसकी कानोंकान ख़बर नहीं लगने दी. आरती की शादी का खुलासा उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ.
ये भी पढ़ें- भाईजान के जन्मदिन पर बहन ने दिया बेहद खास तोहफा
https://www.instagram.com/p/BzIpuZ8jV3Y/?utm_source=ig_web_copy_link
3. नुसरत जहां और निखिल जैन
बंग्ला फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत जहां कोलकाता के बिजनसमैन निखिल जैन के साथ 19 जून को तुर्की में शादी की. शादी की पहली तस्वीरें निखिल और नुसरत ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी की थी.
https://www.instagram.com/p/B0qkVrKHTwt/?utm_source=ig_web_copy_link
4. नीति मोहन और निहार पांड्या
बौलीवुड में कई हिट गाने देने वाली नीति मोहन ने एक्टर और मौडल निहार पांड्या संग सात फेरे लिए थे. शादी के 5 दिन बाद नीति ने अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में नीति और निहार पिंक ड्रेस के कौम्बिनेशन में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
ये भी पढ़ें- बिग बौस 13 : चुपके-चुपके रोमांस कर रहे हैं ये कंटेस्टेंट
https://www.instagram.com/p/BuGROj1Bo_I/?utm_source=ig_web_copy_link
5. शीना बजाज और रोहित पुरोहित
'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' फेम एक्ट्रेस शीना बजाज और 'पोरस' फेम ऐक्टर रोहित पुरोहित शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में दोनों के परिवार के लोग और नजदीकी लोग शामिल हुए थे. दोनों ऐक्टर्स की यह शादी रोहित के होम टाउन जयपुर में हुई.