बिग बॉस 15 में इन दिनोॆ धमाल मचा हुआ है. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल हुए नए प्रोमो से पता चला है. इसका अंदाजा आप नए प्रोमो वीडियो से लगा सकते हैं.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि सारा अली खान घर में आती हैं और घरवालों को नए-नए टॉस्क देती हैं. टॉस्क करवाने के दौरान सारा अली खान को कुछ ऐसा दिखता है जिससे वह गुस्सा हो जाती है. और वह अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और कहती है कि तुम अपना मुंह इसी में मार लो.

ये भी पढ़ें- TV की नागिन Sayantani Ghosh बनी दुल्हन, जानें कौन है दुल्हा

सारा घर में एंट्री के दौरान अपने हाथ में सेल्फी सेल्फी स्टीक पकड़ी होती हैं और सेल्फी स्टीक के साथ ही सभी घरवालों से बात करती हैं. इस दौरान वह घरवालों को कई अलग- अलग टॉस्क देती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: क्या सच में पति रितेश से तलाक लेगी राखी सावंत? जानें पूरी

इसके साथ ही सारा अली खान राखी सावंत और तेजस्वी प्रकाश के बीच में लावणी डांस कम्पटीशन करवाती नजर आ रही हैं. इन दोनों को इस डांस पर थिरकते देख घरवाले भी जमकर एंजॉय करते हैं.

इसके बाद सारा घरवालों को एक टॉस्क देती है और यह टॉस्क दोनों घरवालों के बीच में बांट देती हैं. ह टॉस्क काफी ज्यादा मजेदार होता है. जिस भी कंटेस्टेंट का नाम लिया जाएगा उसके मुंह पर केक लगाना होगा. टॉस्क में तेजस्वी और उमर रियाज कुर्सी पर सामने बैठे रहते हैं और फिर करण कुंद्रा को बुलाया जाता है, जब उनसे पूछा जाता है कि इन दोनों में कौन सबसे ज्यादा कमजोर खिलाड़ी है तो ऐसे में करण पहले थोड़ा कंफ्यूज होता है और फिर दोनों के मुंह पर केक लगा देता है.

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी में रणबीर कपूर को नहीं मिला

करण की इस हरकत को देखकर सारा अली खान नाराज हो जाती  है और उन्हें सेल्फ प्लेयर कह देती हैं. सारा की इस बात को सुनकर घरवाले भी उनसे नाराज हो जाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...