टीवी की जानी मानी अदाकारा राखी सावंत के पति रितेश इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.राखी की जबसे शादी हुई तबसे उनकी जिंदगी विवादों में ही बनी हुई है.
शादी के 2 साल बाद उनके पति रितेश राखी सावंत से मिलने बिग बॉस के घर में आएं हैं. जिसे लेकर फैंस और बिग बॉस कंटेस्टेंट कई तरह के सवाल भी कर रहे हैं. हालांकि दर्शकों का यकिन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है कि क्या वाकई यह राखी सावंत के पति ही है या फिर कोई और है.
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी में रणबीर कपूर को नहीं मिला
बिग बॉस हाउस के अंदर भी कई तरह के सवाल कंटेस्टेंट करते नजर आते हैं. ताजा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि राखी सावंत आने वाले एपिसोड में अपने पति के साथ अपनी तलाक की घोषणा करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Udaariyaan: नकली शादी का सच जानकर नफरत बना जैस्मिन का प्यार,
यह भी घोषणा कि गई है कि राखी बिग बॉस के घर के अंदर ही अपनी शादी को तोड़ देंगी. जिससे फैंस को एक बार फिर से झटका लगने वाला है. हालांकि इस अफवाह पर अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर मेकर्स ने घोषणा नहीं कि है. फैंस का मानना है कि मेकर्स ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए इस बात कि प्लानिंग कि है.
वहीं कुछ लोगों ने इस बात का भी दावा किया है कि राखी शो में किराए के पति को लेकर आई हैं. जिससे शो के टीआरपी पर असर पड़े. अब देखना यह है कि बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में क्या होता है.