टीवी की नागिन सयंतानी घोष भी अब अपने मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. बीते दिन ही वह अपने बॉयफ्रेंड अनुराग तिवारी के साथ सात फेरे लिए हैं. सायंतनी की शादी बेहद सादगी तरीके से हुई है. जिसमें उसके कुछ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त रिश्तेदार ही मौजूद नजर आएं हैं.

शादी की रस्मों से फ्री होने के बाद सायंतनी ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ खास तस्वीरे शेयर की हैं. जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शादी की फोटो में सायंतनी अपने पति के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: क्या सच में पति रितेश से तलाक लेगी राखी सावंत? जानें पूरी

बता दें कि सायंतनी ने अपनी शादी अपने होमटाउन कलकत्ता में जाकर की है. जहां पर उनके घर और परिवार वाले मौजूद थें. वहीं तस्वीर में सायंतनी मंगलसूत्र पहनकर अपने पति के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

सभी तस्वीर में सायंतनी घोष और उनके होने वाले पति बेहद प्यार से शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. शेयर की गई तस्वीर में सायंतनी की खुशी देखने लायक है. सोशल मीडिया पर सायंतनी घोष और की तस्वीर लोगों को खूब पसंद  आ रही है. जिसे देखकर फैंस उन्हें लगातार शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी में रणबीर कपूर को नहीं मिला न्योता, फैंस ने पूछा सवाल

लोग लगातार टीवी पर नए नवेले जोड़े को बधाई देते नजर आ रहे हैं. फैंस को उनके शादी के बाद का लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. सायंतनी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मैंने अपने शादी की मेकअप की शुरुआत कुमकुम से कि थी.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: नकली शादी का सच जानकर नफरत बना जैस्मिन का प्यार,

कुछ समय पहले ही दोनों ने सगाई की थी. उसके बाद से उन लोगों की शादी हुई है. फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है इन दोनों की शादी को लेकर.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...