Varun Dhawan : हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, अक्टूबर, कलंक और जुग-जुग जियो जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता ”वरुण धवन” के आज करोड़ों चाहने वाले हैं. बहुत ही कम समय में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई हैं. हालांकि अब तक के अपने करियर में ”वरूण” ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं.

दरअसल एक्टर (Varun Dhawan) की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब एक के बाद एक उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो रही थी, जिसके चलते वह काफी परेशान भी हो गए थे. हालांकि हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ और ‘बवाल’ सुपर हिट रही थी. दोनों फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. लेकिन आज हम एक ऐसे किस्से के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसको सुनने के बाद आप हैरान जरूर हो जाएंगे.

क्या धर्मा प्रोडक्शन ने वापस ले लिए थे अपने पैसे ?

दरअसल, बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ”वरूण धवन” (Varun Dhawan) ने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘कोरोना काल के बाद से लोगों की आदतों में काफी बदलाव आया था. लोग थियेटर में फिल्मों को देखने से ज्यादा घर पर ही उन्हें देखना पसंद करते थे. लेकिन अब धीरे-धीरे फिर से लोग थियेटर की तरफ बढ़ रहे हैं. पर अब वो वह ही फिल्में देखना पसंद करेंगे जो उन्हें अच्छी लगेंगी. इसलिए ये हमारे लिए चुनौती है कि हम अच्छी फिल्में बनाएं.’

इसी के साथ उन्होंने (Varun Dhawan News) एक हैरान कर देने वाला किस्सा भी बताया. उन्होंने बताया कि, ‘जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थी और उनका सही समय नहीं चल रहा था तो तब भी लोगों का नजरिया उनके लिए कुछ खास नहीं बदला. लेकिन फिल्म ‘कलंक’ के रिलीज होने के बाद उन्होंने एक फैसला किया था कि वो ‘धर्मा प्रोडक्शन’ से मिले मेहनताने के पैसे वापस कर देंगे. इसकी उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के सामने इसकी पेशकश भी रखी थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. हालांकि इसके बाद फिर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ के प्रोड्यूसर ने आराम से पैसे बना लिए थे.’

अब से सिर्फ ऐसी ही फिल्में करेंगे एक्टर

अपनी बात को पूरा करते हुए इसी के आगे वरूण (Varun Dhawan) ने कहा, ‘इसके बाद मैंने सोच लिया था कि अब से मुझे सिर्फ और सिर्फ अच्छी फिल्में ही बनानी हैं, क्योंकि मैं जानता हूं कि अच्छी फिल्मों को लोग कभी न कभी सराहेंगे ही.’ इसी के साथ उन्होंने कहा कि, ‘इन तमाम समस्याओं और इन खराब चीजों ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित ही किया हैं.’

इन तमाम स्टार्स ने वरूण को समाझाया है

इसके अलावा फ्लॉप फिल्मों पर ”वरूण धवन” (Varun Dhawan) ने कहा, ‘बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन और अनिल कपूर आदि कई सीनियर स्टार्स ने उन्हें समझाया था कि जिंदगी में फेल होने के साथ डील करना कोई नई चीज नहीं होती है. सचिन तेंदुलकर भी तो कभी जीरो पर आउट हुए ही होंगे. तो इसलिए जो हो गया वो हो गया. अब आगे बढ़ो और काम करो.’

इसी के आगे उन्होंने कहा, ‘जब अचानक रात को 1 बजे आपके सीनियर आपको फोन करते हैं और कहते हैं कि आगे बढ़ते रहो तो ये बात सुनकर बहुत अच्छा लगता है. इसलिए अब इन बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता और अगर आप एक अच्छे एक्टर हैं तो एक्टिंग करिए व काम करिए.’

वरूण- शादी से रिश्ते में नहीं आया कोई बदलाव

वहीं अपनी निजी जिंदगी के बारे में ”वरुण” (Varun Dhawan) ने कहा, ‘शादी के बाद मुझे ऐसा नहीं लगता है कि उनका और उनकी पत्नी का रिश्ता बदल गया है. वो उनके साथ बहुत खुश हैं’ आपको बता दें कि अभिनेता ”वरूण धवन” ने साल 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ”नताशा दलाल” से शादी की थी. उनकी शादी में बॉलीवुड जगत से जुड़े कई लोग शामिल भी हुए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...