Ashok Kumar  : हर साल भारत में हजारों फिल्में बनाई जाती हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही फिल्में लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो पाती है. वहीं जहां कुछ फिल्में अपने बजट के पैसे भी नहीं निकाल पाती, तो वहीं कुछ इतिहास रच देती हैं. आज के समय में कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, 200 करोड़ और हजारों करोड़ रूपए तक की कमाई भी कर रही हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि देश की वो कौन सी पहली फिल्म (First One Crore Box Office Movie) है जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार एक करोड़ की कमाई की थी ? अगर नहीं तो आइए जानते हैं उसी फिल्म के बारे में जिसने एक करोड़ की कमाई करने वाला रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

https://www.instagram.com/reel/CyVXbYbBHg7/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

ये थी एक करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म

आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता ''अशोक कुमार'' (Ashok Kumar) उर्फ 'दादामुनि' ने ही हिन्दी सिनेमा को देश की पहली एक करोड़ कमाने वाली फिल्म दी थी. एक्टर ''अशोक कुमार''ने अपने छह दशक के लंबे करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बड़े पर्दे पर कई विभिन्न चरित्रों को बखूबी से निभाया है, जिन्हें भुला पाना मुश्किल है.

''अशोक कुमार'' की पहली फिल्म 'अछूत कन्या' थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे कि 'नया संसार', 'बंधन', 'वचन', 'किस्मत', 'तमाशा' और 'महल' आदि-आदि. इसमें से साल 1943 में आई फिल्म 'किस्मत' ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी थी. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. हालांकि इस फिल्म में ''अशोक कुमार'' ने निगेटिव रोल निभाया था. लेकिन फिर भी उनके इस किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया कि ये फिल्म 186 सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर छाई रही. साथ ही देश में एक करोड़ कमाने वाली पहली हिन्दी फिल्म का खिताब भी 'किस्मत' (First One Crore Box Office Movie) ने अपने नाम कर लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...