छोटे परदे के दो कलाकारों रिया दीपसी और अभय रायचंद ने अंततः बौलीवुड में कदम रख दिया है. इन दोनों की पहली एक्शनरोमांटिक हास्य फिल्म ‘‘भागते रहो’’ प्रदर्शन के लिए तैयार है.

‘‘साक्षी’’ क्रिएशंस के बैनर तले निर्माता सुनील तिवारी व सह निर्माता रिखब जैन तथा निर्देशक प्रफुल तिवारी की फिल्म ‘‘भागते रहो’’एक हास्य फिल्म है, जिसका मोशन पोस्टर और ट्रेलर मशहूर कलाकार मुकेश खन्ना के हाथों लोकार्पित किया गया.

इस फिल्म में रिया दीपसी व अभय रायचंद के साथ ही राजपाल यादव, सुनील पाल, गोपी भल्ला, दिनेश हिंगू, शेखर शुक्ला, नितीश चौबे, संजीव सोनी, अली, भूपेंद्र व अन्य.

bollywood

फिल्म‘‘भागते रहो’’की कहानी फिल्म के नायक फतेह सिंह यानी कि अभय रायचंद के इर्द गिर्द घूमती है, जो कि भोलेपन व मूर्खता की वजह से अपनी नौकरी से हाथ धो बैठता है. तब वह अपने पैतृक शहर आ जाता है, जहां वह नौ अलग अलग किरदारों से मिलता है और फिर उसकी जिंदगी में जो कुछ होता है, वह लोगों को हंसाने के लिए काफी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...