कई बार आप दोस्त बनाना चाहते हैं, पर आप किसी को दोस्त नहीं बना पाते. और आप इस बात को लेकर दुखी रहते हैं. कई बार अकेलेपन के कारण आप जिंदगी से निराश होने लगते हैं. तो चलिए जानते हैं, नए दोस्त बनाने के लिए आप क्या करें.
अनजाने लोगों की मदद करें
अगर आप अपने लिए जीते हैं और अपनी ही परवाह करते हैं, तो कोई आपको क्यों दोस्त बनाएगा? इसलिए हर रोज कुछ अनजाने या जान-पहचान के लोगों की मदद करें. कभी-कभी आप दूसरों के लिए छोटी सी चीज करके उनके दिल में बड़ी जगह बना लेते हैं. आप हर किसी के लिए सब कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए छोटी-छोटी चीजें करके उन्हें खुश तो कर ही सकते हैं.
जो जैसा है उसे वैसा स्वीकार करें
हर किसी की पर्सनैलिटी आदतें और बात करने का तरीका अलग होता है. कई बार ऐसा होता है कि आपकी जिंदगी में शामिल लोगों की आदतें आपको पसंद नहीं आतीं. ऐसे में आप उन्हें बदलने की जगह उन्हें वैसे ही स्वीकार करें. लेकिन ऐसे लोगों से खुद को बचाना ना भूलें. अगर आप लोगों को वैसा ही स्वीकार करेंगे, जैसे वे हैं, तो दोस्ती आसानी से हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- खेल-खेल में सिखाएं बच्चों को काम की बातें
माफ करना सीखें
जब आप किसी से नफरत करते हैं तो सामने वाले से ज्यादा खुद को तकलीफ देते हैं. ऐसे में जो भी आपको दुख पहुंचाता है उसे माफ करें और आगे बढ़ें. माफ करने का मतलब यह नहीं है कि जो कुछ भी हुआ आप उसे भूल चुके हैं. इसका मतलब यह कि आप इस घटना से सीख ले चुके हैं और माफ करके आगे बढ़ने में यकीन रखते हैं.
सबका सम्मान करें
आप हर किसी के साथ सम्मान दें. यहां तक कि जो आपके साथ बुरा व्यवहार करते हैं, उनके प्रति भी करुणा का भाव रखें. इसलिए नहीं कि वे बहुत अच्छे हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि आप बहुत अच्छे हैं. किस तरह के लोग इज्जत के काबिल हैं इसके लिए सीमाएं बनाना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए हर किसी के साथ अच्छे से और प्यार से बात करें.