बौलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सिर्फ अभिनेता ही नहीं है. वह एक्टिंग टीचर, मोटीवेशनल लेक्चरर और एक बेहतरीन लेखक भी हैं. उन्होने 2012 में एक किताब ‘‘द बेस्ट थिंग अबाउट यू इज यू’’ लिखी थी, जो कि पिछले छह साल से ‘बेस्ट सेलर’ बनी हुई है. 2018 में इसका 21वां संस्करण प्रकाशित हुआ था. इसका 22वां संस्करण छप रहा है. इसका छह भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.

5 अगस्त को आएगी अनुपम की आत्मकथा…

अब अनुपम खेर ने स्वयं अपनी आत्मकथा लिखी है. जिसका नाम है- ‘‘लेसन लाइफ टौट मी अननोइंगली’’. इसके प्रकाशक हैं-पेंग्विन रैंडम हाउस. अनुपम खेर लिखित उनकी यह आत्मकथा वाली किताब 5 अगस्त को बाजार में आएगी. किताब के प्रकाशक ‘‘पेंग्विन रैंडम हाउस’’ के प्रवक्ता ने कहा है- ‘‘यह पुस्तक असाधारण, उत्साहवर्धक और ईमानदारी से बयां किए गए घटनाओं का दस्तावेज है.

ये भी पढ़ें- 68 वर्ष की उम्र में अनुपम खेर सीख रहे हैं बौक्सिंग

अनुपम ने किए हैं कई खुलासे…

इसमें अनुपम खेर ने कई खुलासे किए है. अनुपम खेर ने अपनी जिंदगी द्वारा सिखाए गए कुछ दुर्लभ तथ्यों को भी इसमें साझा किया है. यह सब किसी भव्य मसाला बाक्स आफिस हिट फिल्म से कम नहीं है.’’

क्लर्क के बेटे हैं अनुपम…

एक फारेस्ट विभाग के क्लर्क के बेटे अनुपम खेर अब तक सौ से अधिक नाटकों, 515 बौलीवुड फिल्मों के अलावा कुछ इंटरनेशनल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. हाल ही में वह अमरीकन सीरीज ‘‘न्यू अम्सर्टडम’’ की शूटिंग करके लौटे हैं. जबकि उनकी एक इंटरनेशनल फिल्म ‘‘होटल मुंबई’’ जुलाई माह में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा 5 जुलाई को उनकी एक ज्वलंत मुद्दे पर आधारित अशोक नंदा निर्देशित फिल्म ‘‘वन डे जस्टिस डिलिवर’’ रिलीज होने वाली है.

एडिट बाय- निशा राय…

ये भी पढ़ें- जानें, रितिक रोशन की बहन सुनैना के बायफ्रेंड ने क्या कहा?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...