फिल्म ‘‘सारांश’’ में 28 वर्ष की उम्र में 60 वर्ष के बूढ़े का किरदार निभाकर पहला फिल्मफेयर पुरस्कार  जीत लेने वाले अनुपम खेर अपने अब तक के 35 वर्ष के करियर में 515 बौलीवुड फिल्मों के अलावा कई  हौलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं.

पद्मश्री व पद्मभूषण से सम्मानित अनुपम खेर इन दिनों अमरीकन सीरीज ‘‘न्यू अम्सर्टडम’’में भारतीय न्यूरोलौजिस्ट डाक्टर का किरदार निभाकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं, तो दूसरी तरफ वें 68 वर्ष की उम्र में भी जितना चुस्त दुस्त नजर आते हैं. लोग उनकी भी प्रशंसा करते हैं. मगर हकीकत यह है कि बीच में अनुपम खेर थोड़े मोटे हो गए थे.

ये भी पढ़ें- फंसते फंसाते: कमजोर पटकथा व निर्देशन

Anupam-Kher

मगर दो साल पहले उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देकर 14 किलो वजन घटाया. खुद अनुपम खेर बताते हैं- ‘‘मैंने पिछले दो वर्ष से अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है. मैं अब तांबे के बरतन में भरकर रखा गया पानी भी पीता हूं. एक्सरसाइज करता हूं, बौक्सिंग सीखा रहा हूं. मैंने दो वर्ष में अपना 14 किलो वजन कम किया है. मैं तो उन लोगों से प्रेरणा लेता हूं, जो कि दिव्यांग होते हुए भी एवरेस्ट फतह के लिए निकलते हैं.’’

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली का वीडियो हुआ वायरल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...