यह स्वादिष्ट सैंडविच प्याज और मक्खन के साथ तैयार की गई है. इसे आप शाम के नाश्ते में बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, फ्रेंच अनियन ग्रिल्ड चीज की रेसिपी.
सामग्री
स्लाइस ब्रेड (2)
प्याज (150 ग्राम)
तेल (10 मिली)
एमैंटल चीज (40 ग्राम)
ये भी पढ़ें- ऐसे बनाएं दलिया वेजिटेबल खिचड़ी
बनाने की विधि
एक पैन में स्लाइस प्याज को डालकर पकाएं, प्याज़ को कैरमलाइट होने तक पकाएं.
कैरमलाइज प्याज और एमेंटल चीज की लेयर ब्रेड स्लाइस पर लगाएं और सैंडविच पर मक्खन लगाएं और इसे ग्रिलर में लगाकर मक्खन पिघलने तक रखें
कैरमलाइज प्याज और एमेंटल चीज की लेयर ब्रेड स्लाइस पर लगाएं.
सैंडविच पर मक्खन लगाएं और इसे ग्रिलर में लगाकर मक्खन पिघलने तक ग्रिल करें.
ये भी पढ़ें- मशरूम कटलेट रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और