इस वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 31 मई को खेला गया. ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर वेस्टइंडीज ने टौस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और जिस रणनीति के तहत यह फैसला लिया गया था, वह जल्दी ही कामयाब होती भी दिखाई दी.
पाकिस्तान के बल्लेबाज ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर क्रीज से ज्यादा पवेलियन में दिखे. वर्ल्ड कप में इतनी शर्मनाक शुरुआत तो पूरे पाकिस्तान में किसी ने सपने में भी नहीं सोची होगी. बल्लेबाजी में हुई खराब शुरुआत आखिर तक खराब ही रही. ऐसा लग रहा था जैसे पाकिस्तानी बल्लेबाज ट्वेंटी20 मैचों का वर्ल्ड कप खेलने के लिए आए हैं.
वेस्टइंडीज की सधी हुई गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई. जबकि अभी तकरीबन 28 ओवरों का खेल बाकी था. बस 4 बल्लेबाज ही दहाई रनों का आंकड़ा पार कर पाए बाकी 7 बल्लेबाजों का मिलाजुला स्कोर 23 रन था.
ये भी पढ़ें- क्या बेन स्टोक्स बन पाएंगे 2011 के युवराज सिंह?
कप्तान सरफराज अहमद की टीम ने पूरे पाकिस्तानी दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रही-सही कसर बाद में बल्लेबाजी करने आए वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने पूरी कर दी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में फिफ्टी लगा कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से महज 34 गेंदों पर 50 रन बटोरे और इस टीम ने 3 विकेट खो कर 14 से भी कम ओवर में जीत हासिल कर ली.
वेस्टइंडीज को आसानी से मिली इस जीत का फायदा आने वाले मैचों में मिल सकता है और वैसे भी उस के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल तो चाहते भी हैं कि उन की टीम अपनी बल्लेबाजी के दम पर इस वर्ल्ड कप को उठा कर चूम ले.
दूसरी तरफ इस हार से पाकिस्तान की टीम के हौसले पस्त हो गए होंगे. वैसे, इससे पहले कप्तान सरफराज अहमद जब 30 मई को दूसरी टीमों के कप्तानों के साथ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से मिलने गए थे तब वे अपनी राष्ट्रीय पोशाक सलवार-कमीज में दिखाई दिए थे. उन्होंने कमीज पर टीम का ब्लेजर पहना हुआ था, जबकि दूसरी टीम के कप्तान ब्लेजर और सूट पहने हुए थे. जब यह फोटो सब के सामने आया तो लोगों ने उन की खूब खिल्ली उड़ाई. हालांकि अपनी राष्ट्रीय पोशाक को पहनने में कोई बुराई नहीं थी लेकिन उस के बाद अपने पहले मैच में इस तरह बच्चों सा हारना पाकिस्तानी दर्शकों को खल गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरी पाकिस्तानी टीम को घेर लिया.
ये भी पढ़ें- गूगल ने डूडल बनाकर किया World Cup-2019 को सलाम…
पाकिस्तान के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने अपनी भड़ास निकालते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इमरान खान ने कहा था अपना 100 फीसदी दें, लेकिन उन्होंने तो 105 दे दिया.’ इसी तरह एक पाकिस्तानी पत्रकार जाहिद हुसैन ने कहा, ‘विश्व कप में पाकिस्तान की आपदाकारी शुरुआत.’ अल जजीरा के संवाददाता असद हाशिम ने लिखा, ‘साफतौर पर पाकिस्तान से किसी ने नहीं बताया होगा कि वौर्मअप मैच खत्म हो गए हैं, टूर्नामेंट शुरू हो चुका है. क्या सीन है?’
पर अभी तो यह पहला ही मैच था, इसलिए पाकिस्तान को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन उसे अगले मैचों को हलके में नहीं लेना होगा क्योंकि यह क्रिकेट का सब से बड़ा मंच है और हर कोई यहां अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए कमर कस कर आया है.