रविवार, 21 अक्तूबर 2018 को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने वैस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा कर सीरीज का अच्छा आगाज किया. यह जीत जितनी आसान हुई उतनी थी नहीं क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए वैस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था.
उस की तरफ से शिमरॉन हेटमायर ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की पारी खेली थी जिस की बदौलत वैस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 322 रनों का अंबार लगा दिया था. हेटमायर वही 21 साल के खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2016 में बंगलादेश में क्रिकेट का अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने में अहम रोल अदा किया था.
इस से पहले वैस्टइंडीज ने जब हाल ही में टेस्ट सीरीज में भारत से मात खाई थी तब कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था कि 50 ओवरों में उस के खिलाड़ी भारत के सामने इतनी बड़ी चुनौती पेश कर देंगे. और जब भारत ने बल्लेबाजी शुरू की तो शिखर धवन के रूप में उस ने अपना पहला विकेट 10 रन पर ही गंवा दिया था. ओवर था दूसरा.
उस के बाद तो जो हुआ वह इतिहास बन गया. ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने इतनी उम्दा बल्लेबाजी की कि वेस्टइंडीज के फील्डर भी दर्शक बन कर रहे गए. रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रन ठोंक दिए. वनडे क्रिकेट में यह छठा मौका था जब रोहित शर्मा ने 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो. वे अब वनडे मैचों में सब से ज्यादा बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
भारत की तरफ से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की पार्टनरशिप की. रनों का पीछा करते हुए यह भारत की सब से बड़ी साझेदारी है. इस से पहले साल 2009 में गौतम गंभीर और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 224 रन जोड़े थे.
अगर रोहित शर्मा ने बड़ा शतक लगाया तो विराट कोहली भला कैसे पीछे रहते. उन्होंने महज 107 गेंदों पर ताबड़तोड़ 140 रन जड़े जिस में 21 चौके और 2 छक्के शामिल थे. जबकि रोहित की 152 रनों की आतिशी पारी में 15 चौके और 8 छक्के उन के बल्ले से निकले थे. छक्कों के मामले में रोहित भारतीय बल्लेबाज के रूप में तीसरे पायदान पर आ गए हैं. वे अब तक खेले गए अपने वनडे मैचों में कुल 194 छक्के लगा चुके हैं. उन से ऊपर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी हैं जिन्होंने क्रमशः 195 और 210 छक्के मारे हैं.
विराट कोहली भी कम नहीं रहे. बतौर कप्तान उन्होंने वनडे मैचों में अपना 14वां शतक बनाया जबकि कुल 36 शतक उन के नाम हैं. वैसे, बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 22 वनडे शतक लगा कर सब से ऊपर हैं. इतना ही नहीं, विराट कोहली ने वैस्टइंडीज के खिलाफ यह 5वां शतक लगाया था जो एक भारतीय रिकॉर्ड है.
सब से बड़ी बात तो यह है कि विराट कोहली ने लगातार तीसरे साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाए. वैसे वे 5वीं बार साल में 2000 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके हैं. उन से ऊपर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 6 बार ऐसा कारनामा किया है.
एक ही मैच में इतने रिकॉर्ड बनना अपने आप में रिकॉर्ड लग रहा है जो आने वाले वनडे मैचों में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने में मददगार साबित होगा.