आईपीएल के सीजन 11 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता अभूतपूर्व है. उनकी कप्तानी, उनकी रणनीतियों के सभी कायल हैं. आईपीएल से पहले टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे और उससे पहले भी पिछले कुछ समय से धोनी की बल्लेबाजी की कई बार आलोचना हुई. धोनी ने हालाकि इस सभी आलोचनाओं का जवाब अपने बल्ले से ही दिया. धोनी बार बार यह साबित किया है आज भी भारत में तो क्या दुनियाभर में उनका कोई सानी नहीं है.

पिछले एक साल में जब भी धोनी की टीम इंडिया में जगह पर सवाल उठे हैं, कोच से लेकर कप्तान विराट कोहली तक ने खुल कर उनका बचाव किया. चाहे नाजुक मौकों पर विराट कोहली को सलाह देना हो या कि रिस्ट स्पिनर्स को बीच मैदान पर मार्गदर्शन देना हो, धोनी अब भी टीम इंडिया एक बेहतरीन लीडर बने हुए हैं, कप्तानी छोड़ने के बाद भी.

साल 2018 के आईपीएल में तो धोनी ने अपनी लोकप्रियता के नए शिखर को छू लिया है. उन्होंने एक के बाद एक मैचों में फिनिशर की भूमिका इस अंदाज में खेली कि विरोधी भी उनके कायल हो गए हैं. गेंदबाजों में उनका खौफ लौट आया है. लेकिन एक चीज जो नहीं बदली है वह है उनका कूल अंदाज.

sports

हाल ही में भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में लीडरशिप के गुणों को पहचाना. सचिन ने अपनी गौरव कपूर के साथ हुए ब्रेकफास्ट विथ चैम्पियन्स  में इंटरव्यू के दौरान धोनी के बारे में खुल कर चर्चा की. सचिन ने बताया कि कैसे जब धोनी के फिल्डिंग सेट करते समय वे उनसे बात करते थे तब वे धोनी के लीडरशिप के गुण को पहचान सके.

इस चैट शो में बातचीत दौरान सचिन ने बताया, “जब भी मैं स्लिप पर फील्डिंग करता था तब हमेशा धोनी से फील्डिंग पोजिशन्स के बारे चर्चा करता था. अपने विचार बताने के बाद में उससे फील्डिंग के बारे में पूछा करता था. इसी तरह की बातचीत के दौरान ही मैं धोनी की लीडरशिप क्षमता के बारे में जान सका.”

सचिन की कप्तानी में कभी नहीं खेले धोनी

गौरतलब है कि धोनी ने कभी भी कोई मैच नहीं खेला था. सचिन ने आखिरी बार साल 2000 में कप्तानी की थी, जबकि धोनी ने अपना टेस्ट करियर साल 2005 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में और अपना वनडे करियर 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में शुरू किया था. हालाकि सचिन को धोनी का खूब साथ मिला क्योंकि सचिन ने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा था. धोनी 2008 में ही टीम इंडिया के कप्तान बन गए थे. सचिन को धोनी की कप्तानी काफी समय तक करीब से समझने का मौका मिला था.

सचिन के बारे में सभी क्रिकेट पंडित जानते हैं कि सचिन को क्रिकेट की काफी गहराई तक समझ है उनका क्रिकेट विश्लेषण बेहतरीन है. गेंदबाजों की मानसिकता के बारे में उनका अनुमान काफी सटीक कहा जाता है. उनकी कप्तानी जाने के बाद भी भारत का हर कप्तान मैदान पर उनसे सलाह लेता नजर आता था. धोनी भी सचिन की सलाह को काफी महत्व देते थे और नाजुक मौकों पर उनसे सलाह लेना नहीं भूलते थे.

दिग्गजों से भरी टीम की कप्तानी संभाली थी धोनी ने

धोनी ने जब कप्तानी संभाली थी तब टीम में सचिन, सौरव, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज मौजूद थे. इनके रहते धोनी ने न केवल सफलतापूर्वक टीम की कप्तानी की बल्कि कभी किसी ने धोनी या उनकी कप्तानी के बारे कोई शिकायत नहीं की. सचिन का धोनी के बारे में यह खुलासा उस समय आया है जब धोनी की लीडरशिप की इस आईपीएल में धूम मची हुई है.

VIDEO : हैलोवीन नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...