अगर रास्ता नहीं पता हो लेकिन सही एड्रेस पता हो और स्मार्टफोन में इंटरनेट हो तो रात में भी किसी से रास्ता पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह सब गूगल मैप की सहायता से मुमकिन है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब आपके पास स्मार्टफोन तो होता है लेकिन इंटरनेट की स्पीड या तो कम होती है या खराब नेटवर्क होता है. इस दौरान जैसे ही आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क की दिक्कत आएगी, तो गूगल मैप भी दिक्कत करने लगेगा. गूगल मैप के पास इस दिक्कत से बचने का भी एक तरीका है. चलिए आज हम आपको गूगल मैप के इस फीचर के बारे में बताते हैं.
एंड्रौयड में कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में गूगल मैप ओपन करें
- इस दौरान आपके स्मार्टफोन या टैबलेट में इंटरनेट होना चाहिए.
- अब उस शहर या प्लेस को गूगल मैप पर सर्च करें.
- सर्च होने के बाद आप उस शहर के मैप को डाउनलोड कर लें.
- मैप डाउनलोड करने के लिए मैप सर्च करने के बाद नीचे आ रहे मोर इन्फो के औप्शन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही कई औप्शन आपके सामने आ जाएंगे. इनमें एक औप्शन डाउनलोड का भी होगा.
- इसे डाउनलोड करें जिसकी सहायता से आप औफलाईन भी गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकेंगे.
आईफोन में कैसे करें इस्तेमाल
ऐप्पल आईफोन में भी इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसके लिए भी एंड्रौयड की तरह ही आईफोन में भी गूगल मैप खोलें. इसके बाद जगह या शहर सर्च करें. सर्च करने के बाद नीचे आ रहे मोर इंफो के औप्शन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद आपको औफलाइन मैप डाउनलोड करने का औप्शन मिल जाएगा. इसके बाद इस मैप को डाउनलोड कर लें.
औफलाइन मैप डाउनलोड करने के बाद उस शहर या जगह के लिए यह वैसे ही काम करेगा जैसे कि औनलाइन मैप करता है. औफलाइन मैप डाउनलोड करने के बाद यह दिक्कत नहीं रहेगी कि आपके फोन में इंटरनेट है या नहीं. यह मैप इंटरनेट नहीं होने पर भी काम करेगा. इसके लिए फोन की लोकेशन औन रखनी पड़ेगी.
VIDEO : हाउ टू फिल इन आई ब्रोज यूसिंग पेंसिल, पाउडर एंड क्रीम
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.