डाटा लीक होने की खबरें लगातार अपना पैर पसार रही है. इन खबरों ने मार्क जुकरबर्ग को एक बड़ी मुसीबत में डाल दिया है. डाटा लीक के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने माफी भी मांगी और प्राइवसी पौलिसी भी बदली. लेकिन लगता है कि उसका लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है तभी तो एक के बाद एक कई जानी मानी हस्ती अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करते जा रहे हैं.

पहले स्पेसएक्स के फाउंडर ऐलन मस्क ने टेस्ला और स्पेसएक्स के फेसबुक पेज डिलीट कर दिया. इसके बाद पौपुलर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट मैगजीन प्ले ब्वाय और बौलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने भी फेसबुक से विदा ले लिया. वहीं अब एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोज्निएक ने भी अपना फेसबुक अकाउंट डिऐक्टिवेट कर दिया है. उनका कहना है कि प्राइवसी को लेकर उन्होंने यह फैसला लिया है.

स्टीव वोज्निएक ने एक ई-मेल के जरिए कहा है कि यूजर्स फेसबुक को अपनी जिंदगी की सारी जानकारियां दे रहे हैं. फेसबुक हमारी सूचनाओं को बेचकर काफी पैसा कमा रहा है, जबकि बदले में यूजर्स को इससे कोई फायदा नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी एप्पल अच्छे प्रोडक्ट्स के जरिए पैसे कमाती है और फेसबुक अपने यूजर्स का डाटा बेचकर पैसे कमाता है.

सूत्रों के मुताबिक एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, ‘मैं फेसबुक छोड़ने के प्रोसेस में हूं. यह मेरे लिए सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक रहा है. एप्पल के पास आपकी चीजें शेयर करने के लिए सिक्योर तरीके हैं. मैं अभी भी पुराने ईमेल और टेक्स्ट मैसेज पर निर्भर रह सकता हूं’ मैंने अभी अकाउंट डिलीट नहीं बल्कि डिऐक्टिवेट किया है, क्योंकि मैं अपने SteveWoz यूजरनेम को अपने पास ही रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा है, ‘मैं नहीं चाहता कि मेरा यूजरनेम किसी दूसरे व्यक्ति के पास हो, चाहे वो कोई दूसरा स्टीव वोज्निएक ही क्यों न हो’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...