टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मौज-मस्ती किसी से भी छिपी नहीं है. चाहे क्रिकेट का मैदान हो या बाहर, खिलाड़ी अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं. खिलाड़ियों के मस्ती-मजाक का एक वाकया टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की फर्स्ट नाइट पर भी सामने आया है.
अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने इसका खुलासा करते बताया कि उस रात टीम ने उन लोगों के कमरे में घुसकर बड़ी खुराफात कर दी थी.
दरअसल, बीते 13 नवंबर को अश्विन की 6वीं सालगिरह थी. इस दौरान अश्विन ने पत्नी को प्यारा सा मैसेज करते हुए लिखा, ‘हमारी शादी को 6 साल हो गए प्रीति. ये वक्त कितनी जल्दी निकल गया. मेरे हर मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया.’
It’s been 6 years since we got married @prithinarayanan and it’s passed by so quickly, thanks for being there with me through thick and thin. pic.twitter.com/eEjPmWqYvA
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) November 13, 2017
अश्विन के इस मैसेज के बाद पत्नी ने उन्हें शुक्रिया कहा. प्रीति ने लिखा, ‘शुक्रिया, कठिन वक्त को हमने मिलकर मुकाबला किया. लेकिन क्या तुम्हें लगता है कि हमारी शादी इतनी मजबूत हो गई है कि हम साथ में केटो (डाइट) ले सकते है.
You are welcome ❤️ Thick and thin we managed. But do you think our marriage is strong enough to go through keto together? ??@ashwinravi99 https://t.co/5BLncUV7ku
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) November 13, 2017
प्रीति ने एक और ट्वीट कर शादी के सालगिरह की बधाई दी. साथ ही उन्होंने शादी का फोटो भी पोस्ट किया और बताया कि शादी की फर्स्ट नाइट को क्या हुआ था. प्रीति ने अगले ट्वीट में लिखा, आज ही के दिन 6 साल पहले हमारी शादी हुई थी और हम कोलकता गए थे. घरवालों ने मुझसे कहा था कि उसे (अश्विन) सोने देना क्योंकि अगले दिन उसका मैच था. लेकिन, उस रात कमरे कुछ अलार्म छुपाकर रखे गए थे जो सारी रात बजते रहे थे. अच्छी बात थी कि अगले दिन टीम को बल्लेबाजी करनी थी.
This day 6 years ago,we were married and off to Kolkatta.I was advised by my kind family to “let him sleep”(as iffffff)because he had a game the next day.But the team had hidden alarms that went off through the night.Thankfully we batted the next day @ashwinravi99 #Iamchamathu ? pic.twitter.com/uWdKIZPPSp
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) November 13, 2017
प्रीति ने आगे लिखा, ‘वह मेरा पहला टेस्ट मैच था. मैं जितना इस मैच के लिए घबराई थी, उतनी ही उत्साहित भी थी. मुझे सबसे अजीब तब लगा जब मैं मैदान में अश्विन को पहचान नहीं पाई.’
मालूम हो कि अश्विन और प्रीति दोनों ने एक ही कालेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और तभी दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. बाद में दोनों के परिवार को उनके बारे में पता चला और वो उनकी शादी के लिए तैयार हो गए.