Husband and Wife Relationship: 4-6 अक्षरों वाले पासवर्ड शब्द ने आजकल लगभग हर घर में कलह सी मचा रखी है. यह ऐसा कोड है जिसे कोई दूसरे को बिलकुल भी बताना नहीं चाहता. चाहे पतिपत्नी हों, मातापिता हों, बच्चे हों, भाईबहन हों या फिर कोई दूसरा रिश्ता हो, हर रिश्ते को आजकल स्पेस चाहिए और इस स्पेस का सीधा संबंध पासवर्ड से है.

तकनीक के इस दौर में जीवन की हर समस्या के समाधान के लिए ऐप्स मौजूद हैं. आप बोर हो रहे हैं, आप को कोई साथी चाहिए, ध्यान करना है, डेट करनी है, मनोरंजन करना है, यात्रा करनी है, कुकिंग सीखनी है या गेम खेलना है, हर कार्य के लिए गूगल बाबा पर ऐप उपलब्ध है. आप को मोबाइल पर एक क्लिक करना है और ऐप को इंस्टौल करना है. चंद मिनटों में ही आप की समस्या सौल्व हो जाएगी.

इन सभी ऐप्स में अपना पर्सनल पासवर्ड डालने की सुविधा होती है. साधारण भाषा में यदि हम सम झना चाहें तो किसी भी गैजेट या ऐप में पासवर्ड डालने का तात्पर्य है कि वह इंसान उस गैजेट या ऐप को दूसरे किसी भी व्यक्ति से शेयर नहीं करना चाहता.

कुछ समय पहले तक दरवाज़े, सूटकेस और लौकर आदि में पासवर्ड लगाए जाते थे और ये पासवर्ड घर के सभी लोगों को पता होते थे क्योंकि इस में व्यक्तिगत कुछ भी नहीं होता था परंतु आजकल तकनीक और वर्किंग कपल का दौर है जिस में घर के हर सदस्य का अपना मोबाइल, लैपटौप और टैब होता है और सभी अपने गैजेट को अपनी पसंद व जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, वे परिवार के अन्य सदस्यों से उम्मीद करते हैं कि वे उन के निजी गैजेट में ताका झांकी न करें.

रिश्तों में सर्वोपरि आता है पति व पत्नी का रिश्ता जिन्हें एकदूसरे का अर्धांगी कहा जाता है. पतिपत्नी विवाह के समय अग्नि को साक्षी मान कर सात वचनों द्वारा जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाते हैं, जिन में एक वचन यह भी होता है कि वे आपस में कोई दुरावछिपाव नहीं रखेंगे. यों तो आमतौर पर यह वचन हमेशा कहने के लिए ही होते रहे हैं परंतु वर्तमान में तो इस वचनों का कोई महत्त्व रह ही नहीं गया. इसे अपडेट किया जाना चाहिए कि आवश्यकतानुसार पतिपत्नी आपस में दुरावछिपाव का व्यवहार भी कर सकते हैं.

वे भी चाहते हैं कि उन के मोबाइल, लैपटौप और टैब के पासवर्ड को जानने का पत्नी या पति भी प्रयास न करें. कई बार स्पेस न देने के कारण पतिपत्नी का आपसी रिश्ता दम तोड़ने भी लगता है.

अब अनामिका का ही उदाहरण ले लीजिए- अनामिका और उस के पति में अकसर एकदूसरे के मोबाइल के पासवर्ड को ले कर बहस हो जाती है. एक दिन जब अनामिका ने अपने पति का नया मोबाइल उठा कर देखना चाहा तो पासवर्ड होने से वह खुला ही नहीं. जैसे ही पति बाथरूम से बाहर निकले तो वह बोली, ‘‘इस का पासवर्ड क्या है, बताओ जरा?’’

‘‘तुम्हें मेरे मोबाइल का पासवर्ड क्यों जानना है?’’

‘‘अरे, बता दोगे तो क्या हो जाएगा. मैं भी तुम्हारा मोबाइल देखना चाहती हूं.’’

‘‘क्यों तुम्हारे पास मोबाइल नहीं है क्या, जो मेरा मोबाइल देखना है तुम्हें?’’

‘‘अब तो मैं जरूर देखूंगी. आखिर, तुम क्या छिपा रहे हो?’’ बस, इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और आगे जा कर इस बहस ने काफी उग्र रूप धारण कर लिया. अनामिका को लग रहा था कि जरूर उस के पति के मोबाइल में ऐसा कुछ है जिसे उस का पति उसे दिखाना नहीं चाहता.

एक मल्टीनैशनल कंपनी में एचआर की पोस्ट पर काम कर रही 35 वर्षीया कल्याणी की कुछ महीने पहले ही शादी हुई है. वह कहती है, ‘‘हर इंसानी रिश्ते को स्पेस चाहिए होता है. यदि मेरा पति मेरे साथ अपने रिश्ते को बखूबी निभा रहा है, हमारे बीच में अच्छी अंडरस्टैंडिंग है तो मु झे उस के पर्सनल स्पेस में जाने की कोई जरूरत नहीं है. वह अपनी दुनिया में मस्त और मैं अपनी दुनिया में. पर हां, अगर वह कभी मेरे पर्सनल स्पेस में  झांकने की कोशिश करेगा तो फिर मैं भी उस के पर्सनल स्पेस से रूबरू होना चाहूंगी.’’

वहीं, एक कालेज में 40 वर्षीया प्रोफैसर नेहा कहती हैं, ‘‘भारतीय समाज प्रारंभ से ही पुरुषप्रधान रहा है, यहां पर पति को तो पत्नी की सारी बातें, सारे पासवर्ड जानने का अधिकार है परंतु यदि पत्नी ने पासवर्ड मांग भी लिया या उन का मोबाइल देख लिया तो पुरुषों की त्योरियां चढ़ जाती हैं.’’ वे आगे कहती हैं, ‘‘आप ही बताइए, मु झे यदि शक है कि मेरे पति को पोर्न देखने की लत है और उस से मेरा दांपत्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है तो क्या मैं चुपचाप बैठी रहूं या फिर पासवर्ड मांग कर उस ऐप को अनइंस्टौल कर दूं और पति को एक अच्छे साइकोलौजिस्ट के पास ले कर जाऊं.’’

वास्तव में किसी भी इलैक्ट्रौनिक गैजेट या उस की ऐप्स का पासवर्ड आजकल युवावर्ग के दांपत्य जीवन में  झगड़े की बहुत बड़ी वजह है. चूंकि पति और पत्नी परिवार की मुख्य धुरी होते हैं, परिवार को चलाने वाले भी वे दोनों ही होते हैं, उन के बीच में होने वाले  झगड़ों का असर बच्चे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथसाथ उन दोनों की व्यक्तिगत प्रगति पर भी पड़ता है. तकनीक के इस युग में पतिपत्नी के बीच एक सीमा तक स्पेस का होना भी बेहद जरूरी है, इसलिए पासवर्ड को ले कर भी कुछ सीमाएं होनी जरूरी हैं.

टौक्सिक न बनने पाए

रोहित और रीना की कुछ समय पूर्व ही शादी हुई है. दोनों की अरेंज मैरिज थी पर दोनों ही अपनी शादी से बेहद खुश हैं. अपनी रिलेशनशिप के बारे में रीना कहती है, ‘‘यों तो हमारे बीच में सबकुछ ठीक है परंतु मुझे रोहित की एक आदत बिलकुल भी पसंद नहीं है, वह मेरे मोबाइल को दिन में दस बार चैक करता है. ठीक है मैं ने उसे अपना पासवर्ड बता दिया है लेकिन इस का मतलब यह तो नहीं कि वह पूरे समय मेरे मोबाइल को ही देखता रहे. मेरा कुछ भी पर्सनल न रहे.’’

रिलेशनशिप काउंसलर निधि तिवारी कहती हैं, ‘‘पतिपत्नी का संबंध अद्भुत नाजुक डोर से बंधा होता है, इसलिए यदि आप को लग रहा है कि मोबाइल के पासवर्ड न बताने से आप का रिश्ता टौक्सिक हो रहा है तो इसे जितना जल्दी हो सके खत्म करने की कोशिश कीजिए क्योंकि कोई भी गैजेट इंसानी रिश्ते से ऊपर नहीं हो सकता.’’

रिलेशनशिप न हो प्रभावित

एक बैंक में मैनेजर 35 वर्षीय सत्यम कहते हैं, ‘‘मेरी और रूही की 6 साल पहले लव मैरिज हुई थी. हम ने परिवार वालों के विरुद्ध जा कर शादी की थी. सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. एक साल पहले मेरे एक दोस्त के कहने पर मैं ने एक डेटिंग ऐप इंस्टौल कर ली थी. हालांकि, मैं ने कभी उसे यूज नहीं किया.  एक दिन रूही ने मेरे फोन में उस ऐप को देख लिया. मैं ने उसे बारबार भरोसा दिलाया कि यह सिर्फ इंस्टौल है, मैं ने कभी यूज नहीं किया है, यहां तक कि उसे पासवर्ड भी बता दिया लेकिन उसे मेरी किसी बात पर भरोसा नहीं हुआ. बस, एक साल से हम सिर्फ घर में नाम के लिए रह रहे हैं.’’

रिलेशनशिप काउंसलर निधि तिवारी कहतीं हैं, ‘‘किसी भी गलती में हमेशा माफी की गुंजाइश रखनी ही चाहिए ताकि आपसी रिश्ता सलामत रहे.’’

स्पेस है बहुत जरूरी

एक युवा पत्रकार आकांक्षा कहतीं हैं, ‘‘आजकल बच्चों तक को तो स्पेस की जरूरत होती है, फिर पति व पत्नी के रिश्ते में क्यों नहीं. पतिपत्नी के रिश्ते की सब से जरूरी बात है उन के बीच का विश्वास. यदि वह ही नहीं है तो ही उन के बीच में पासवर्ड मुद्दा बनेगा वरना दोनों में से किसी को भी एकदूसरे के पासवर्ड या हम मोबाइल में क्या करते हैं इसे जानने की जरूरत ही नहीं होगी. आज के समय में दोनों को ही एकदूसरे को स्पेस देना ही चाहिए, सबकुछ ठीक है तो क्या जरूरत है बिना वजह उल झने की. तुम भी खुश, हम भी खुश.’’

ट्रांसपेरैंसी रखें

पतिपत्नी के रिश्ते में संदेह या शक के लिए कोई जगह नहीं होती. सो, आपस में पारदर्शिता जरूर रखें. सोनालिका का पति हर रात को मोबाइल पर ‘तीन पत्ती’ गेम खेलता था. सोनाली के पूछने पर पति ने कहा, ‘‘पूरे दिन वर्क का इतना अधिक प्रैशर रहता है कि हमें सांस लेने की फुरसत तक नहीं होती, इसलिए औफिस के ही कुछ दोस्त मिल कर रात को एक घंटे ‘तीन पत्ती’ या अन्य कोई गेम खेलते हैं.’’ इस से सोनालिका संतुष्ट हो गई परंतु यदि उस का पति कुछ छिपाने की कोशिश करता तो उन का रिश्ता प्रभावित हो सकता था.

कोई भी हो, हर इंसान को अपने पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है. भले ही हम पतिपत्नी ही क्यों न हों, लेकिन परस्पर एकदूसरे की निजता का सम्मान करना भी हमारा दायित्व है. सुखद दांपत्य जीवन के लिए जरूरी तत्त्व है विश्वास. इसे किसी भी स्थिति में खत्म नहीं होने देना चाहिए.

यदि पासवर्ड बताने से आप के पार्टनर को संतुष्टि मिलती है, शक और संदेह खत्म हो जाता है तो बताने में कोई नुकसान नहीं है लेकिन ऐसे में दूसरे पार्टनर की भी जिम्मेदारी है कि वह हर दिन या फिर दिन में दसियों बार मोबाइल चैक करने की कोशिश न करे. किसी भी मामले में यदि आप का पार्टनर अपनी गलती स्वीकार कर रहा है तो भी मुद्दे को अनावश्यक खींचने से बचना चाहिए ताकि दांपत्य जीवन प्रभावित न हो. सब से प्रमुख बात यह है कि यदि पतिपत्नी के बीच में कहीं भी संदेह के अंकुर पनप रहे हैं तो दोनों की ही जिम्मेदारी है कि उन अंकुरों को पौधा बनने से पहले ही नष्ट कर दिया जाए.

रिश्तों में संतुलन बनाएं

पतिपत्नी पासवर्ड साझा करने के बजाय भरोसे पर बातचीत करें. कौन सी जानकारी साझा करनी है और कौन सी नहीं, इसे आपसी सहमति से तय करें. यदि पार्टनर पासवर्ड नहीं देना चाहता तो इसे बेईमानी न समझें. रिश्ते की नींव पासवर्ड नहीं, संवाद और सम्मान से बनती है.

पासवर्ड अपनेआप में गलत या सही नहीं होते-यह सिर्फ एक सुरक्षा का साधन है. लेकिन जब यह भरोसे की कसौटी बन जाए तो रिश्ते की जड़ें हिलने लगती हैं.

 

पतिपत्नी के रिश्ते को मजेदार बनाने के 20 अनोखे टिप्स

१.            सप्ताह में एक बार ‘डेट नाइट’ प्लान करें. चाहे घर पर ही मोमबत्ती जला कर डिनर करें या बाहर जाएं, एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना जरूरी है.

२.            रैंडम ‘आई लव यू’ मैसेज भेजें. बिना किसी खास वजह के प्यारभरे मैसेज भेजें, यह पार्टनर को स्पैशल महसूस कराता है.

३.            एकदूसरे का फोन कभीकभी चैक किए बिना इस्तेमाल करें. इस से ट्रांसपेरैंसी और भरोसा बढ़ता है.

४.            सुबह की चाय या कौफी एकसाथ पिएं. दिन की शुरुआत साथ करने से रिश्ता और गहरा होता है.

५.            कभीकभी सरप्राइज प्लान करें. अचानक उन का पसंदीदा खाना बना कर या कोई छोटा सा गिफ्ट दे कर उन्हें खुश करें.

६.            एकदूसरे को निकनेम (प्यारे नाम) दें. यह रिश्ते में मिठास लाता है और प्यार को बनाए रखता है.

७.            साथ में पुरानी फोटो देखें और यादें ताजा करें. इस से पुरानी यादें ताजा होंगी और प्यार ज्यादा बढ़ेगा.

८.            बेवजह एकदूसरे की तारीफ करें. आज तुम बहुत अच्छे लग रहे हो या तुम्हारी हंसी बहुत प्यारी है जैसी बातें कहें.

९.            कभीकभी पार्टनर के लिए कुछ स्पैशल लिखें. एक छोटा सा नोट या प्यारभरा खत छिपा कर दें.

१०.         सोने से पहले एकदूसरे से दिनभर की बातें शेयर करें. इस से इमोशनल कनैक्शन मजबूत होता है.

११.         एकदूसरे के घरवालों और दोस्तों का सम्मान करें. यह रिश्ते को और मजबूत बनाता है.

१२.         कभीकभी किचन में साथ में खाना बनाएं. इस से आपसी बौंडिंग मजबूत होती है और मस्ती भी होती है.

१३.         पार्टनर के बचपन की कहानियां सुनें और उन के परिवार के बारे में जानें. इस से रिश्ता गहरा होगा.

१४.         मिल कर एक ‘बकेट लिस्ट’ बनाएं. दोनों साथ में कौनकौन सी चीजें करना चाहते हैं, यह लिस्ट बनाएं और पूरा करें.

१५.         रात को सोने से पहले प्यारभरी बातें करें. दिन की टैंशन भूल कर प्यार से सोएं.

१६.         संडे को लेजी डे बनाएं. पूरा दिन साथ में मस्ती करें, बिना किसी जिम्मेदारी के.

१७.         हर साल एकसाथ ट्रिप प्लान करें. नई जगहों पर जाना रिलेशनशिप को मजेदार और ऐक्साइटिंग बनाता है.

१८.         खुलेआम एकदूसरे से प्यार का इजहार करें. जैसे दोस्तों के सामने या सोशल मीडिया पर प्यारभरी पोस्ट डालें.

१९.         एकदूसरे की छोटीछोटी बातें याद रखें. पार्टनर को क्या पसंद है, उन की कोई खास आदत या ड्रीम, इस से वे खास महसूस करेंगे.

२०.         साथ में मूवी नाइट रखें. रोमांटिक या कौमेडी फिल्म देख कर मजे करें.

इन छोटेछोटे बदलावों से आप का रिश्ता सिर्फ मजबूत ही नहीं बल्कि मजेदार और रोमांटिक भी बना रहेगा. किरण आहूजा. Husband and Wife Relationship.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...