Box Office : फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ बौक्स औफिस पर अपने पहले पार्ट ‘लाइफ इन मेट्रो’ जैसा कमाल नहीं दिखा पाई है. दर्शक फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाए.

2007 में अनुराग बसु ने एक फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’’ बनाई थी, जिस में कोंकणा सेन शर्मा और इरफान खान जैसे कलाकार थे. इसे बौक्स औफिस पर अच्छी सफलता मिली थी. अब वही अनुराग बसु अपनी फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ का 18 साल बाद सिक्वअल ‘मेट्रो..इन दिनों’’ बनाई है, जिसे उन्होंने ‘स्प्रिचुअल रीमेक / आध्यात्मिक रीमेक का नाम दिया है, जबकि इस फिल्म में आध्यात्म का कहीं कोई नामोनिशान नहीं है.

जुलाई माह के पहले सप्ताह यानी कि 4 जुलाई को रिलीज हुई. इस फिल्म में नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, सारा अली खान, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, आदित्य रौय कपूर और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकार हैं. लेकिन यह फिल्म उन की पिछली फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती.

यह फिल्म पूरी तरह से मुंबई के कोलाबा जैसे हाईफाई सोसायटी की ही कहानी लगती है. इस फिल्म में फिल्मकार ने इंसानी रिश्तों की बात करने के नाम पर सैक्स और हवस की ही बात की है. पूरी फिल्म में सैक्स की जगह अराजकता ही नजर आती है. फिल्म में एक दंपति की 12-13 साल की बेटी है, जो कि सैक्स को ले कर इतनी व्याकुल है कि वह अपनी मासी से पूछती है कि उसे लड़के को किस करना चाहिए या लड़की को किस करना चहिए? पूरी फिल्म में 4 अलगअलग शहरों, चार अलगअलग उम्र के दंपतियों की कहानी है. पर नवीनता कुछ भी नहीं है.

कहा जाता है कि अनुराग बसु ने इस फिल्म के लिए 250 दिन शूटिंग की. कई बार कई सीन रीशूट किए गए. और इस का बजट 150 करोड़ रूपए है. निर्माताओं का दावा है कि फिल्म ने पूरे सप्ताह भर में 32 करोड़ रूपए कमाए. जबकि सकनिल्क का दावा है कि फिल्म ने 24 करोड़ रूपए एकत्र किए. जबकि 150 करोड़ रूपए के बजट वाली फिल्म को ‘नो लौस नो प्राफिट’ के लिए तकरीबन 400 करोड़ रूपए कमाने चाहिए. इस तरह यह फिल्म पूरी तरह से डिजास्टर हो चुकी है. इतना ही नहीं लोग मान रहे हैं कि यह जो आंकड़े हैं वह भी फेक हैं. क्योंकि सिनेमा तो एकदम खाली पड़े रहे.

फिल्म के डिजास्टर होने की मूल वजह यह है कि दर्शक फिल्म के किरदारों और उन की हरकतों के सथ रिलेट नहीं कर पाता. फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में एक दंपति मुंबई का मोंटी (पंकज त्रिपाठी ) और काजोल (कोकणा सेन शर्मा ) हैं, इन की दो टीनएजर बेटियां हैं. पर दोनों की जिंदगी में सकून नहीं है. दोनों नाम बदल कर डेटिंग ऐप पर चैट करते हैं. काजोल, माया बन कर अपने पति को रोमांस के लिए होटल बुलाती है, जहां वह अपनी सहेली की मदद से नंगा कर पूरे फाइव स्टोर होटल व सड़क पर निवस्त्र दौड़ाती है. फिर गोवा ले जाती है, जहां वह अपनी उम्र से भी आधी उम्र के युवक के साथ रोमांस करती है और होटल के एक कमरे में अपने प्रेमी संग अय्याशी करती है.

अपनी पत्नी की यह सारी हरकतें बेचारा मोंटी देखता रहता है. क्या भारत में इस तरह की आधुनिक पत्नियां हैं? बौलीवुड में लोग कह रहे हैं कि क्या अनुराग बसु ने अपनी आप बीती फिल्म में दिखाई है. अनुराग बसु भी शादीशुदा हैं और उन की भी दो टीनऐजर बेटियां हैं. फिल्म में सारा अली खान का किरदार सैक्स को ले कर पूरी तरह से कन्फ्यूज्ड है. वैसे भी सारा अली खान व आदित्य राय कपूर की अब तक एक भी फिल्म को सफलता नसीब नहीं हुई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...