Boyfriend-Girlfriend: क्या हो जब गर्लफ्रैंड इंस्टाग्राम मौडल बन जाए? क्या रिश्ता वैसे ही चल पाएगा जैसे चलता आ रहा था? क्या एक इंस्टाग्राम मौडल और सामान्य लड़के के बीच रिश्ता टिक सकता है?

इंस्टाग्राम दुनिया का सब से पसंद किए जाने वाले प्लेटफौर्मों में से एक है. यहां पर लोग सब से ज्यादा फोटो-वीडियो शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम ने कई लोगों को कमाई का जरिया भी दिया है, खासतौर पर उन मौडल्स को जो बेझिझक और बेबाकी से अपनेआप को लोगों के सामने प्रेजैंट कर सकती हैं. ऐसी मौडल्स की संख्या हजारों में है. वे इस से काफी कमा रही हैं. उन के लाखों फौलोअर्स हैं और उन की लाखों करोड़ों में कमाई भी हो रही है.
वैसे तो यह अच्छी बात है लेकिन मुश्किल उन लड़कों के लिए हो जाती है जिन की ये गर्लफ्रैंड हैं.
सोचिए, कोई कपल है जहां लड़का अपनी वही 9–5 जौब कर रहा है और लड़की कुछ सालों में इंस्टाग्राम स्टार बन गई है. उस का लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल गया. वह बड़ेबड़े सैलिब्रिटीज के बीच उठनेबैठने लगी है. वह लंबीलंबी गाड़ियों में घूमती है और बड़े से बंगले में रहने लगी है. लेकिन लड़का वहीं हैं जहां था. फर्क सिर्फ स्टेटस में नहीं, उस के खानपान और कपड़ों में भी आएगा.

इंस्टाग्राम मौडल गर्लफ्रैंड

क्या हो जब वह किसी इवैंट में बैकलैस ड्रैस पहन कर गई हो और उसी के जैसा कोई और मेल इन्फ्लुएंसर फोटो खिंचवाते हुए उस की पीठ व कमर पर हाथ रखे, तो मेल ईगो के लिए उस के बौयफ्रैंड को यह सहन कर पाना कितना संभव है? सिर्फ यही नहीं, क्या अब महंगे रैस्टोरैंट, कैफे और कपड़ों के मौल का बिल लड़का चुका पाएगा?
दोनों के बीच क्लास का एक बड़ा फर्क आ गया है. फिर ऐसे में बौयफ्रैंड अपनी इंस्टाग्राम मौडल गर्लफ्रैंड के साथ कैसे अपने नौर्मल लाइफस्टाइल के साथ रहेगा ? क्या वह खुद उस के सामने छोटा और कमतर महसूस नहीं करेगा? क्या वह मौडल इन्फ्लुएंसर अब उस के साथ रहना चाहेगी? नहीं, बिलकुल नहीं. इस की वजह है इंस्टाग्राम मौडल्स का लाइफस्टाइल, उन का रुतबा, शानोशौकत, पैसा. आइए एक नजर इंस्टाग्राम मौडल्स पर और उन की लाइफस्टाइल पर डालें-

तसवीरों में सोफिया ने ब्रा नहीं पहनी

इस लिस्ट में सोफिया अंसारी का नाम आता है. सोफिया अंसारी इंस्टाग्राम पर बड़ी सैलिब्रिटी है. वह गुजरात से है. अपनी पढ़ाई के साथसाथ उस ने मौडलिंग भी शुरू की और कई टीवी शो व फिल्मों के लिए औडिशन दिए. लेकिन जब उसे सफलता नहीं मिली तब उस ने टिकटौक पर रील बनानी शुरू कर दी.
सोफिया की लाइफस्टाइल देख कर कोई भी अपना माथा धुन लेगा. वह लक्ज़री होटलों में रुकती है, महंगे कपड़े पहनती है, विदेशों में घूमती है. क्या ये खर्चे एक आम लड़का उठा सकता है?
अभी हाल ही में सोफिया अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट कीं. तसवीरों में सोफिया ने ब्रा नहीं पहनी है और डैनिम जींस के साथ एक टौप पहना हुआ है. सोफिया ने अपने इस टौप के बटन खुले रखे हैं जिस से उस का डीप क्लीवेज दिख रहा है. यह फोटो बोल्ड और सैक्सी है. सिर्फ़ इतना ही नहीं, इस फोटो में सोफिया ने अपनी जींस की जिप भी नहीं लगाई है और उस की इनरवियर दिखाई दे रही है.
चलिए ये छोड़िए, एक पल के लिए मान लीजिए लड़का उस के खर्चे उठा भी ले, पर क्या उस का पब्लिक में ऐसे बोल्ड दिखना वह झेल पाएगा?
आज सोफिया को एक करोड़ से भी ज्यादा लोग फौलो करते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है और अकसर अपने फैंस के साथ तसवीरें व वीडियोज शेयर करती रहती है. इस तरह सोशल मीडिया पर सोफिया के बारे में खूब चर्चा होती रहती है. यही वजह है कि वह अपने इस हौटनैस के अवतार से काफी कमाई कर रही है.

2023 की सब से हौट

वहीं गरिमा चौरसिया भी कुछ कम नहीं है. गरिमा 25 वर्ष की उम्र में एक पौपुलर सोशल मीडिया स्टार बन गई है. गरिमा के इंस्टाग्राम पर डेढ़ करोड़ फौलोअर्स हैं. गरिमा अकसर अपनी हौट फोटोज पोस्ट करती है और अपने फैंस को क्रेजी बना देती है. हरिद्वार की रहने वाली गरिमा वैसे तो पेशे से इंजीनियर थी पर टिकटौक पर रील बनाने के बाद वह फेमस हो गई और अब इंस्टाग्राम पर भी लोगों को खूब अपना दीवाना बनाया हुआ है. गरिमा चौरसिया इंस्टाग्राम पर आएदिन अपनी ग्लैमरस फोटोज डालती रहती है.
गरिमा चौरसिया ने फिल्म ‘गली बौय’ के गाने ‘बहुत हार्ड…’ पर अपनी पार्टनर रूगीस विनी के साथ टिकटौक वीडियो बनाया था. वह वीडियो जबरदस्त हिट हुआ था. उस के बाद गरिमा को टिकटौक की ‘बहुत हार्ड गर्ल’ नाम मिला. उस के लगभग हर वीडियो पर लाखों में लाइक्स आते हैं.

2023 की सब से इंस्टाग्राम मौडल हौट नेहा मलिक

इसी तरह नेहा मलिक है. भारत में 2023 की सब से हौट, सब से सुंदर इंस्टाग्राम मौडल में उस का नाम आता है. उस ने 2012 में अपने मौडलिंग कैरियर की शुरुआत की थी.
वह पंजाबी म्यूजिक वीडियो और अलबमों में भी काम कर चुकी है. सोशल मीडिया पर वह काफी ऐक्टिव रहती है. आएदिन वह अपने हौट फोटोज भी शेयर करती रहती है. अपनी खूबसूरती और बोल्डनैस के लिए नेहा मलिक फैंस के बीच काफी पौपुलर है. उस के इंस्टाग्राम पर 4.1 मिलियन फौलोअर्स की लंबी लिस्ट है. उस का फिगर बोल्ड है.
नेहा के बारे में एक बात जो अकसर कही जाती है वह यह है कि उस का रवैया बेबाक है, जो उस के फैंस को बेहद पसंद आता है. पौपुलर हसीना नेहा मलिक की खूबसूरती के चर्चे तो हर तरफ हैं.
नेहा मलिक का हुस्न देख फैंस भी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. नेहा मलिक ने अभी हाल ही में अपनी नई तसवीरें शेयर की हैं. उन तसवीरों में नेहा मलिक बिकिनी पहने दिखाई दी. नेहा मलिक का यह लुक सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. नेहा मलिक इस तसवीर में अपने टोन्ड लेग्स फ्लोंट करती हुई नजर आ रही है. नेहा मलिक की इस तसवीर को फैंस जम कर शेयर कर रहे हैं.

‘द बोहो गर्ल’ के नाम से इंस्टाग्राम पेज

बात करें कृतिका खुराना की तो उन्होंने सब को पीछे छोड़ दिया है. भारत में एक पोस्ट के लिए विराट कोहली सब से ज्यादा, उस के बाद प्रियंका चोपड़ा, फिर एक ट्रैवलर का नाम है जो है कृतिका खुराना. कृतिका खुराना एक मौडल और ब्लौगर है जो फैशन, ब्यूटी पर लिखती है.
चंडीगढ़ की रहने वाली कृतिका खुराना ‘द बोहो गर्ल’ के नाम से इंस्टाग्राम पेज चलाती है और उस का यूट्यूब अकाउंट भी है. कृतिका के इंस्टाग्राम पर 8 लाख 48 हजार फौलोअर्स हैं. कृतिका इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 3.75 लाख रुपए चार्ज करती है, जो काफी ज्यादा है. वहीं एक वीडियो के जरिए कृतिका को 1-3 लाख रुपए तक कमाई होती है. जबकि, उस की नैटवर्थ 15 करोड़ रुपए के करीब है.

बिल्ली मासी वाली कुशा कपिला

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ऐक्ट्रैस कुशा कपिला अपने किरदार बिल्ली मासी के लिए काफी जानी जाती है. कुशा कपिला की नैटवर्थ 20 करोड़ रुपए से अधिक है.
आएदिन देखा जाता है कि कुशा अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा का विषय बनती है. अभी कुछ समय पहले ही कुशा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लैटेस्ट तसवीरों को शेयर किया था जो उस के वैकेशन के दौरान की थीं.
समर सीजन में वह पिंक कलर की बिकिनी में बेहद हौट लग रही थी. एक रिजौर्ट पर उस ने बिकिनी में तरहतरह के पोज दिए, जो उस की हौटनैस को और बढ़ा रहे थे. बहुत कम बार देखा गया है कि कुशा कपिला बिकिनी अवतार में दिखी लेकिन अब जब वह इस अंदाज में नजर आई है तो फैंस उस की तुलना गौर्जियस ऐक्ट्रैस दिशा पाटनी से करने लगे हैं.
कुशा की ये तसवीरें बेहद बोल्ड और शानदार हैं जिन पर फैंस जम कर लाइक और कमैंट कर रहे हैं. कुशा कपिला ने बीते साल आई भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक्यू फौर कमिंग’ के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इस फिल्म में अपनी कमाल की ऐक्टिंग से उस ने फैंस को काफी इंप्रैस किया है. माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में वह और भी कई मूवीज में दिख सकती है.
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये इंस्टाग्राम मौडल्स किसी बड़ी सैलिब्रिटीज़ से कम नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन के नखरे और अदाएं किसी बौलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. फिर ऐसे में आम लड़के कहां इन में अपनी वही पुरानी स्कूलकालेज की गर्लफ्रैंड को ढूंढ रहे हैं.भई, इस सच को जितनी जल्दी हो सके स्वीकार कर लें कि वे आप की लाइफ से बहुत आगे निकल चुकी हैं. उन की छोड़ें, आप भी उन के साथ अब कंफर्टेबल नहीं हो पाएंगे. उन को बराबरी करतेकरते आप की आधी जिंदगी निकल जाएगी. या फिर, अगर गर्लफ्रैंड इंस्टाग्राम मौडल बन गई है, तो बौयफ्रैंड को अपने लिए इंस्टाग्राम में कोई जगह बनानी पड़ेगी. उसे भी इन्फ्लुएंसर बनना पड़ेगा. आप बढ़िया इन्फ्लुएंसर बन जाइए या फिर आप को भी मौडल बनना पड़ेगा. लेकिन ये सब करना आसान होता. अगर आसन होता तो आप को सोचना न पड़ता बल्कि आप कर चुके होते.
इस बात को मान लें कि वह देखने में सुंदर है, काफी बोल्ड है. उस के पीछे अमीर लड़कों की लाइन लगी होगी. उस इन्फ्लुएंसर्स की फोटो के नीचे हजारों कमैंट आ रहे हैं. उस में से 100 कमैंट हैंडसम लड़कों या उसी की तरह के इन्फ्लुएंसर्स के आ रहे हैं कि ‘तुम हौट दिख रही हो’, ‘तुम सुंदर लग रही हो’ तो समझो आप का पत्ता कट गया. सो, इसे जितनी जल्दी हो सके स्वीकार कर लो वरना बाद में पछताना ही पड़ेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...