Boyfriend-Girlfriend: क्या हो जब गर्लफ्रैंड इंस्टाग्राम मौडल बन जाए? क्या रिश्ता वैसे ही चल पाएगा जैसे चलता आ रहा था? क्या एक इंस्टाग्राम मौडल और सामान्य लड़के के बीच रिश्ता टिक सकता है?
इंस्टाग्राम दुनिया का सब से पसंद किए जाने वाले प्लेटफौर्मों में से एक है. यहां पर लोग सब से ज्यादा फोटो-वीडियो शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम ने कई लोगों को कमाई का जरिया भी दिया है, खासतौर पर उन मौडल्स को जो बेझिझक और बेबाकी से अपनेआप को लोगों के सामने प्रेजैंट कर सकती हैं. ऐसी मौडल्स की संख्या हजारों में है. वे इस से काफी कमा रही हैं. उन के लाखों फौलोअर्स हैं और उन की लाखों करोड़ों में कमाई भी हो रही है.
वैसे तो यह अच्छी बात है लेकिन मुश्किल उन लड़कों के लिए हो जाती है जिन की ये गर्लफ्रैंड हैं.
सोचिए, कोई कपल है जहां लड़का अपनी वही 9–5 जौब कर रहा है और लड़की कुछ सालों में इंस्टाग्राम स्टार बन गई है. उस का लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल गया. वह बड़ेबड़े सैलिब्रिटीज के बीच उठनेबैठने लगी है. वह लंबीलंबी गाड़ियों में घूमती है और बड़े से बंगले में रहने लगी है. लेकिन लड़का वहीं हैं जहां था. फर्क सिर्फ स्टेटस में नहीं, उस के खानपान और कपड़ों में भी आएगा.
इंस्टाग्राम मौडल गर्लफ्रैंड
क्या हो जब वह किसी इवैंट में बैकलैस ड्रैस पहन कर गई हो और उसी के जैसा कोई और मेल इन्फ्लुएंसर फोटो खिंचवाते हुए उस की पीठ व कमर पर हाथ रखे, तो मेल ईगो के लिए उस के बौयफ्रैंड को यह सहन कर पाना कितना संभव है? सिर्फ यही नहीं, क्या अब महंगे रैस्टोरैंट, कैफे और कपड़ों के मौल का बिल लड़का चुका पाएगा?
दोनों के बीच क्लास का एक बड़ा फर्क आ गया है. फिर ऐसे में बौयफ्रैंड अपनी इंस्टाग्राम मौडल गर्लफ्रैंड के साथ कैसे अपने नौर्मल लाइफस्टाइल के साथ रहेगा ? क्या वह खुद उस के सामने छोटा और कमतर महसूस नहीं करेगा? क्या वह मौडल इन्फ्लुएंसर अब उस के साथ रहना चाहेगी? नहीं, बिलकुल नहीं. इस की वजह है इंस्टाग्राम मौडल्स का लाइफस्टाइल, उन का रुतबा, शानोशौकत, पैसा. आइए एक नजर इंस्टाग्राम मौडल्स पर और उन की लाइफस्टाइल पर डालें-
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन