आज की तारीख में ज्यादातर सरकारी काम ऑनलाइन होते हैं. आरटीआई फाइल करना हो, पासपोर्ट के लिए अर्जी देना हो, पैनकार्ड के लिए अप्लाई करना हो या फिर आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करनी हो, ये सारे काम घर बैठे माउस क्लिक करके पूरे किए जा सकते हैं. इसलिए हमारा मानना है कि आप सभी को इसके सारे इस्तेमाल का तरीका मालूम होना चाहिए.
हर नौकरीपेशा शख्स ने कभी न कभी नौकरी जरूर बदली होगी. नौकरी बदलने से पैसे तो बढ़ते ही हैं, पर साथ में आता है पेपरवर्क का प्रेशर. कुछ लोगों के लिए यह किसी सिरदर्द से कम नहीं. सबसे मुश्किल पेपरवर्क तो आपकी सैलेरी से कटने वाले एक अहम हिस्से से जुड़ा है. हम बात कर रहे हैं कर्मचारी भविष्य निधि यानि कि Employee Provident Fund की. बोलचाल की भाषा में हम इसके लिए पीएफ शब्द का भी इस्तेमाल करते हैं. हममें से ज्यादातर लोग नौकरी में रहते शायद ही कभी ईपीएफ अकाउंट नंबर और कंपनी कोड की परवाह करते हैं. जब नई नौकरी में इनकी जरूरत पड़ती है तो तुरंत ही परेशान हो जाते हैं. दरअसल, ईपीएफ को नई कंपनी में ट्रांसफर करने के लिए इन जानकारियों की जरूरत होती है. वैसे आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं, आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने इसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं.
1. सबसे पहले यह जांच लें कि आपका ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर हो सकता है या नहीं. ऐसा करने के लिए आपको ईपीएफO की वेबसाइट पर जाना होगा.
2. वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए आपको कई डिटेल की जरूरत पड़ेगी, जैसे कि आपकी नई और पुरानी कंपनी ने आपके पीएफ अकाउंट को किस राज्य में रजिस्टर कराया है. इसके अलावा यह अकाउंट किस पीएफ ऑफिस में आता है. आपको ये सारे डिटेल ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सेलेक्ट करने होंगे.
3. इसके अलावा आपको अपनी नई व पुरानी कंपनी के रीजन, ऑफिस और इस्टेब्लिशमेंट कोड की भी जरूरत पड़ेगी. सबसे अहम यह है कि आप पीएफ नंबर भी खोज लें. ये सारी जानकारियां कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट से हासिल की जा सकती हैं.
4. एक बार जब आपने सारी जानकारी जुटा ली है, तो चेक पर क्लिक करें.
5. इसके बाद एक पॉप के जरिए पता चलेगा कि आपका अकाउंट ट्रांसफर के लिए मान्य है या नहीं. अगर आपका अकाउंट पीएफ ट्रांसफर के लिए मान्य है, तो ईपीएफO की वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं.
6. साइन इन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी फोटो आईडी की जरूरत होगी. यहां पर आईडी नंबर लिखकर साइन इन करें. साइनअप प्रोसेस में आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाना भी शामिल है. इसलिए सारे डिटेल भरें और पिन हासिल करें.
7. स्क्रीन के निचले हिस्से में दिख रहे बॉक्स में PIN डालें और सब्मिट (Submit) पर क्लिक करें.
8. अगले पेज पर आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा. इसके बाद Please click here to continue further पर क्लिक करें.
9. अब ईपीएफ O Member Claims Portal पर जाएं और लॉग इन करें. बायीं तरफ आप लॉग इन बॉक्स देख पाएंगे. इसके बाद डॉक्यूमेंट टाइप चुनें (रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किए आईडी को चुनें), फिर अपना आईडी और मोबाइल नंबर डालें.
10. साइन इन (Sign In) पर क्लिक करें. इसके बाद एक पेज लोड होगा, जिसमें सारे विकल्प मौजूद होंगे.
11. टॉप बार पर बने क्लेम (Claim) लिंक पर माउस को ले जाएं. इसके बाद रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑफ अकाउंट (Request for transfer of account) पर क्लिक करें.
12. अब आपको पीएफ ट्रांसफर फॉर्म को भरना होगा. यह तीन हिस्सों में बंटा हुआ है.
इसके पहले हिस्से में आपकी व्यक्तिगत जानकारियां शामिल हैं. आपके नाम और ईमेल आईडी के अलावा आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालने की जरूरत पड़ेगी, साथ में बैंक का IFSC कोड भी.
दूसरे हिस्से में आपसे पिछले पीएफ अकाउंट नंबर का डिटेल मांगा जाएगा. अगर आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है, तो आप पीएफ नंबर के बगल में बने फील्ड के डिटेल जानने के लिए 'Click here' पर क्लिक कर सकते हैं.
तीसरे हिस्से में आपके मौजूदा पीएफ अकाउंट नंबर के डिटेल की जरूरत पड़ेगी. एक बार फिर अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो आप पीएफ नंबर के बगल में बने फील्ड के डिटेल जानने के लिए 'Click here' पर क्लिक कर सकते हैं.
– इसके बाद कुछ जरुरी बातें जिनका आपको ध्यान रखना होगा :
1. आपको अपने क्लेम को पुरानी या नई कंपनी से अटेस्ट करवाना होगा. अपनी सुविधा के अनुसार फॉर्म के निचले हिस्से में पुरानी कंपनी या नई कंपनी चुनें. वैसे पुरानी कंपनी से अटेस्ट करवाने पर ट्रांसफर का निपटारा तेजी से होता है. याद रहे कि अटेस्टेशन अनिवार्य है.
2. आपने फॉर्म पूरा भर दिया है, अब प्रिव्यू पर क्लिक करें.
3. आपने जो भी जानकारी मुहैया कराई है, उसका प्रिव्यू देख पाएंगे. कोई जानकारी गलत न हो, इसलिए फॉर्म को दोबारा जांच लें. अगर आपको कुछ बदलना है तो To change information पर क्लिक करें. ऐसा करने से आप एक बार फिर पुराने पेज पर चले जाएंगे.
4. अगर आप आश्वस्त हैं कि आपकी द्वारा दी गई जानकारियां पूरी तरह से सही हैं, तो कैप्चा कोड भर दें. इसके बाद फॉर्म के निचले हिस्से में लिखे गेट पिन पर क्लिक करें.
5. फिर I Agree को चेक करें.
6. आपको एसएमएस के जरिए PIN मिलेगा. इसके बाद I Agree के नीचे बने बॉक्स में पिन डालें, फिर सब्मिट पर क्लिक कर दें.
7. बधाई हो! आपने पीएफ ट्रांसफर क्लेम कर दिया है. आप यहां पर क्लिक करके अपने क्लेम का स्टेटस जान सकते हैं.