आज की तारीख में ज्यादातर सरकारी काम ऑनलाइन होते हैं. आरटीआई फाइल करना हो, पासपोर्ट के लिए अर्जी देना हो, पैनकार्ड के लिए अप्लाई करना हो या फिर आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करनी हो, ये सारे काम घर बैठे माउस क्लिक करके पूरे किए जा सकते हैं. इसलिए हमारा मानना है कि आप सभी को इसके सारे इस्तेमाल का तरीका मालूम होना चाहिए.
हर नौकरीपेशा शख्स ने कभी न कभी नौकरी जरूर बदली होगी. नौकरी बदलने से पैसे तो बढ़ते ही हैं, पर साथ में आता है पेपरवर्क का प्रेशर. कुछ लोगों के लिए यह किसी सिरदर्द से कम नहीं. सबसे मुश्किल पेपरवर्क तो आपकी सैलेरी से कटने वाले एक अहम हिस्से से जुड़ा है. हम बात कर रहे हैं कर्मचारी भविष्य निधि यानि कि Employee Provident Fund की. बोलचाल की भाषा में हम इसके लिए पीएफ शब्द का भी इस्तेमाल करते हैं. हममें से ज्यादातर लोग नौकरी में रहते शायद ही कभी ईपीएफ अकाउंट नंबर और कंपनी कोड की परवाह करते हैं. जब नई नौकरी में इनकी जरूरत पड़ती है तो तुरंत ही परेशान हो जाते हैं. दरअसल, ईपीएफ को नई कंपनी में ट्रांसफर करने के लिए इन जानकारियों की जरूरत होती है. वैसे आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं, आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने इसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं.
1. सबसे पहले यह जांच लें कि आपका ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर हो सकता है या नहीं. ऐसा करने के लिए आपको ईपीएफO की वेबसाइट पर जाना होगा.
2. वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए आपको कई डिटेल की जरूरत पड़ेगी, जैसे कि आपकी नई और पुरानी कंपनी ने आपके पीएफ अकाउंट को किस राज्य में रजिस्टर कराया है. इसके अलावा यह अकाउंट किस पीएफ ऑफिस में आता है. आपको ये सारे डिटेल ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सेलेक्ट करने होंगे.