महंगाई विगत सात- आठ सालों में बढ़ती ही चली जा रही है. जिस महंगाई को प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने फिल्म शोले के ठाकुर के अंदाज में पैरों से कुचल देने का अंदाज अख्तियार किया था, आज वहीं महंगाई भाजपा के लिए सर दर्द बनती जा रही है.

विगत दिनों जब स्मृति ईरानी से एक फ्लाइट में कांग्रेसी नेत्री ने महंगाई पर गैस सिलेंडर पर सवाल किए तो स्मृति ईरानी अपनी गरिमा भूल कर के क्रुद्ध हो गई और अपना मोबाइल निकाल कर के अपने कथन की रिकॉर्डिंग करने लगीं यह अपने बचाव का एक मनोवैज्ञानिक तरीका है.

हाल ही में बाबा रामदेव ( राम किशन यादव) से भी जब एक पत्रकार ने सवाल किया था तो गुस्सा हो गए थे और वह सब कह डाला था जो एक सन्यासी को शोभा नहीं देता.

दरअसल, हाथ से निकलती महंगाई के जिन्न के मसले पर भाजपा बहुत चिंतित है भाजपा के बड़े-बड़े नेता लाख कोशिश के बाद भी महंगाई को काबू में नहीं कर पा रहे हैं.

परिणाम स्वरूप यह ह्यूमर फैलाया जा रहा है कि महंगाई तो देश हित में है और हम तो चाहे पेट्रोल डीजल दो सौ लीटर हो जाए, लेने के लिए तैयार हैं.

हाल ही में देश की मशहूर व्यंग्य चित्रकार राजेंद्र का एक व्यंग चित्र सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इसमें बढ़ती महंगाई का धारदार हथियार गला काटने तत्पर है और आम आदमी कहता जा रहा है कि मोदी जी जिंदाबाद!

वस्तुतः महंगाई एक ऐसा हल्ला बोल नरेंद्र दामोदरदास मोदी सरकार के खिलाफ बन गया है जो उसके लिए ना उगलते बन रहा है ना निगलते.

स्मृति ईरानी को आया गुस्सा

अभी-अभी रामदेव के गुस्से की चर्चा देशभर में हुई. अब स्मृति ईरानी का गुस्से का वीडियो वायरल है. अपनी  तल्ख आवाज में स्मृति ईरानी अपने गुस्से का इजहार कर रही हैं.

अब यह कहा जा रहा है कि किसी भी भाजपा नेता या मंत्री से किसी भी फ्लाइट या सार्वजनिक जगह पर प्रश्न उत्तर न किया जाए. यह गलत है आम आदमी हो या कोई देश का नागरिक वह तो महंगाई हो या अन्य कोई मुद्दा आपसे मौका मिलते ही प्रश्न पूछेगा और पूछना भी चाहिए क्योंकि यही लोकतंत्र है आप महंगाई के पक्ष में अपने शालीनता से रख सकते हैं. आप अपनी बात रख सकते हैं मगर महंगाई या किसी मसले पर आ गए प्रश्न को टाल कर गुस्सा हो कर के समस्या का हल नहीं कर सकते.

आइए आपको बताते हैं पूरी तथाकथा- दरअसल,आल इंडिया महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डीसूजा ने इंडिगो की दिल्ली गुवाहाटी उड़ान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से आमना-सामना होने पर रसोई गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर उन पर सवालों की बौछार कर दी.

इन प्रश्नों से बौखला कर स्मृति ईरानी ने असंयमित व्यवहार किया पिलानी चाहती  तो बड़े ही शालीनता से प्रश्नों का जवाब दे सकती थी मगर गुस्सा हो करके उन्होंने कहा -यह कोई स्थान नहीं है.

तो क्या आप सिर्फ संसद में ही जवाब देंगे. भाजपा तो संसद में भी महंगाई पर चर्चा नहीं करना चाहती यह सारा देश जानता है. ऐसे में आखिर आम आदमी के मन का महंगाई को लेकर के गुस्सा बाहर कैसे निकलेगा?

वस्तुत: डीसूजा ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप डाली, जिसमें वे मोदी सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से रसोई गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल कर रही हैं. और स्मृति ईरानी इधर-उधर की बातें कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा होगा कि मुझे  नहीं घेरा जाए.’ इस पर डीसूजा ने कहा कि किसी को घेरा नहीं जा रहा है. कांग्रेस नेता ने फिर ईरानी से कहा कि वह एक मंत्री हैं जिस पर ईरानी ने जवाब दिया, मैं जवाब दे रही हूं मैम, और मुफ्त कोविड-19 टीके के बारे में बोलने लगीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...