गलती छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इतनी भर है कि वे भी भगवा टोटकों की गिरफ्त में आ गए हैं. देश पूजापाठ, तंत्रमंत्र, यज्ञहवन, नदीतीर्थ और ज्योतिष से चल रहा है. इन बेहूदगियों पर भाजपा के कौपीराइट तोड़ते भूपेश ने राज्य का बजट गोबर से बने सूटकेस में रख कर पेश किया, जिस पर संस्कृत में लिखा था ‘गोमय वसते लक्ष्मी’ यानी गोबर में लक्ष्मी का वास होता है.
इस मूर्खता पर तरस भी नहीं खाया जा सकता क्योंकि संदेश यह दिया जा रहा है कि पैसा मेहनत, बुद्धि, शिक्षा और उद्यम से नहीं बल्कि गोबर थोपने जैसे अंधविश्वासों से आता है. गाय का इतना गुणगान इन दिनों किया जा रहा है कि उसे न पालने पर खुद के पापी होने की फीलिंग हर किसी में आने लगी है.
जिल्द में यूपी वाला भैया
बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में अपनी जिंदगी पर किताबें लिखवाने का फैशन खूब फलफूल रहा है. इस से लौकडाउन में बेरोजगार हुए कई रिटायर्ड लेखकों और पत्रकारों को रोजगार मिल रहा है. ऐसे ही एक युवा लेखक शांतनु गुप्ता हैं जिन के क्लाइंट कोई ऐरागैरा, अर्धकामयाब, मिडिलक्लासी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी भगवा हस्ती है.
शांतनु ने योगी की जिंदगी पर अभी तक 2 किताबें लिखी हैं जो धड़ाधड़ बिक रही हैं. नई किताब का शीर्षक है. ‘द मोंक हू ट्रांसफौर्म उत्तर प्रदेश, हाऊ योगी चेंज यूपी वाला भैया’.
भैया शब्द के अतिरिक्त आकर्षण वाली यह किताब अभिजात्य चाटुकारिता से भरी पड़ी है, जिस की बिक्री का आंकड़ा एक लाख प्रतियां छूने को है. शांतनु तो योगी के तुलसीदास हो गए हैं, इसलिए उन पर धनवर्षा भी खूब हो रही है. अब यह और बात है कि किताब में हकीकत कम यूपी के विकास की फांकालौजी ज्यादा है.
योगीराज के विकास का सच देखने के लिए लेखक को वाराणसी जरूर जाना चाहिए था, जहां तंग, बदबूदार गलियों में देशभर के श्रद्धालु धक्के खाते सोचते जरूर हैं कि यहां का ट्रैफिक और ठगी तो भगवान शंकर से भी कंट्रोल न हो पाएगा.
एक विधायक का तलाक
?ारखंड के पितृ पुरुष कहे जाने वाले बुजुर्ग शिबू सोरेन के पास नहीं है तो टीवी के परदे पर आधी रात को बिकने वाला गृहशांति नाम का चमत्कारी सिद्ध यंत्र, जिस को घर में टांगते ही सदस्यों की बुद्धि घूम जाती है और वे आपस में प्रेमभाव से रहने लगते हैं.
सोरेन परिवार में गृहक्लेश बढ़ रहा है. इस पर किसी ऊपरी हवा का प्रभाव है या नहीं, यह कोई ज्ञानी गुनिया ही बता सकता है जो ?ारखंड के गलीकूचों में पोर्टेबल तंबू गाड़े अपना धंधा चला और चमका रहा हो.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे विधायक भाई, युवा, वसंत सोरेन ने 9 मार्च को अपनी पत्नी हेमलता पर क्रूरता का आरोप मढ़ते तलाक की अर्जी दायर कर दी है. अदालत में बैठा जज अच्छा हुआ तो तलाक शांति से संपन्न हो जाएगा, नहीं तो वसंत और हेमलता सालों तक अदालत व वकीलों के चक्कर काटते रहेंगे. मुमकिन है इस परेशानी से बचने के लिए वे किसी सुलह विशेषज्ञ बंगाली बाबा की शरण में जाते दिखें जो चुटकियों में पतिपत्नी का मिलाप करवाने की गारंटी लेता हो.
व्यर्थ गया दान
पंजाब में कांग्रेस तो मुंह दिखाने लायक भी नहीं रही लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह तो मुंह छिपाने लायक भी नहीं रहे जिन्हें अपनी ही पटियाला सीट पर ‘आप’ के उम्मीदवार अजीतपाल सिंह कोहली ने 20 हजार वोटों की ऐसी पटखनी दी है कि अब कभी वे राजनीति की बात नहीं करेंगे. और तो और, अपने मुख्यमंत्रित्व काल की उपलब्धियां, संस्मरण और गांधी परिवार से दोस्ती के अंतरंग किस्से भी सा?ा नहीं करेंगे.
अपनी जीत को ले कर अंधविश्वासी हो गए आशंकित अमरिंदर ने, बतौर टोटका, भैंस का बच्चा समारोहपूर्वक दान किया था, जिस से शनि की शांति हो. शनि महाराज अच्छे मूड में नहीं थे तो कुपित हो कर उन्होंने अपने खरबपति यजमान की वाट लगा दी.