उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के कारण कोहराम मचा हुआ है. अस्पतालों में बेड्स की कमी है, तो श्मशान घाटों से आ रही तस्वीरें डरा रही हैं. लखनऊ के बैकुंठ धाम श्मशान घाट का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां दर्जनों चिताएं एक साथ जल रही थीं. ऐसी खबरें सामने आने के बाद अब कोरोना से मौतों को छिपाने की कवायद शुरू हो गई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर यूपी में स्वास्थ्य सेवा की अव्यवस्था की पोल खुल गई और लोग सरकार को कठघरे में खड़ा करने लगे. जिसके बाद अब इस श्मशान घाट के चारों ओर अस्थाई टीन लगा दिया गया हैं, ताकि बाहर से कुछ दिखाई ना दे. ये बैरिकेडिंग लखनऊ नगर निगम द्वारा लगाई गई है.
ये भी पढ़ें- औरतों के लिए नौराते त्यौहार या अतिरिक्त बोझ
आपको बता दें कि भैसाकुंड स्थित बैकुंठ धाम लखनऊ के सबसे बड़े श्मशान घाट में से एक है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच यहां लगातार अंतिम संस्कार के लिए शवों को लाया जा रहा है. हालात ये हैं कि लकड़ियां कम पड़ने लगी हैं. साथ ही अंतिम संस्कार के लिए जगह की भी कमी हो गई है. श्मशान घाट के बाहर लंबी कतारें लगी है.
राजनीतिक दलों ने निशाने पर लिया
इस मसले पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी चल पड़ा है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसका एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर अस्पताल बनाने में इतनी मेहनत की होती तो श्मशान छिपाने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
ये भी पढ़ें- धर्म के शब्दजाल में उलझते लोग
लखनऊ बैकुंठ धाम: अगर अस्पताल बनाने में इतनी मेहनत की होती तो शमशान छिपाने की ज़रूरत नही पड़ती। pic.twitter.com/WKSJhH2WUm
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 15, 2021
वहीं, कांग्रेस की यूपी यूनिट की ओर से भी ट्वीट किया गया. यूपी कांग्रेस ने लिखा कि तुम लाख छुपाओ बेशर्मी मगर, दुनिया को पता चल जाता है. लखनऊ में बैकुंठ धाम सड़क को चारों ओर से कवर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- संयुक्त बैंक खाता सावधानी से उठाएं फायदा
तुम लाख छुपाओ बेशर्मी मगर
दुनिया को पता चल जाता है।लखनऊ में बैकुंठ धाम सड़क को चारों ओर से कवर किया जा रहा है। pic.twitter.com/ZXau6MtQ1i
— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 15, 2021
बता दें कि लखनऊ में कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा है. यहां रोजाना करीब 5000 के आसपास केस आ रहे हैं. साथ ही लगातार मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शहर में हाहाकार मचा हुआ है. अस्पतालों के अंदर बेड्स नहीं हैं, ऑक्सीजन नहीं मिल रहा, तो इलाज से पहले लोगों को जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इस बीच कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लखनऊ समेत प्रदेश के दस जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाते हुए रात 8 से सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है. इससे पहले नाइट कर्फ्यू का समय 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक का था.