उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के कारण कोहराम मचा हुआ है. अस्पतालों में बेड्स की कमी है, तो श्मशान घाटों से आ रही तस्वीरें डरा रही हैं. लखनऊ के बैकुंठ धाम श्मशान घाट का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां दर्जनों चिताएं एक साथ जल रही थीं. ऐसी खबरें सामने आने के बाद अब कोरोना से मौतों को छिपाने की कवायद शुरू हो गई है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर यूपी में स्वास्थ्य सेवा की अव्यवस्था की पोल खुल गई और लोग सरकार को कठघरे में खड़ा करने लगे. जिसके बाद अब इस श्मशान घाट के चारों ओर अस्थाई टीन लगा दिया गया हैं, ताकि बाहर से कुछ दिखाई ना दे. ये बैरिकेडिंग लखनऊ नगर निगम द्वारा लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- औरतों के लिए नौराते त्यौहार या अतिरिक्त बोझ

आपको बता दें कि भैसाकुंड स्थित बैकुंठ धाम लखनऊ के सबसे बड़े श्मशान घाट में से एक है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच यहां लगातार अंतिम संस्कार के लिए शवों को लाया जा रहा है. हालात ये हैं कि लकड़ियां कम पड़ने लगी हैं. साथ ही अंतिम संस्कार के लिए जगह की भी कमी हो गई है. श्मशान घाट के बाहर लंबी कतारें लगी है.

राजनीतिक दलों ने निशाने पर लिया

इस मसले पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी चल पड़ा है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसका एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर अस्पताल बनाने में इतनी मेहनत की होती तो श्मशान छिपाने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें- धर्म के शब्दजाल में उलझते लोग

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...