लोगों की मदद में सलमान खान हमेशा आगे रहते हैं. आए दिन उनके नेक काम करने की खबर सोशल मीडिया पर आती रहती है. गुरुवार को भी एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर आई है जिसे देखते ही सलमान खान की एक बार फिर से प्रशंसा होने लगी है.
सलमान खान ने एक्टर फराज खान की मदद की है. दरअसल फराज खान न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रहे थें. खबर है कि सलमान खान ने फराज खान के सारे बिल भर दिए हैं. फराज इन दिनों आइसीयू में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की नजदीकियों से परेशान हुए
यह जानकारी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दिया है. कश्मीरा ने सलमान खान की मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आप सच में महान है. फराज खान के मेडिकल बिल को भरने के लिए धन्यवाद. फिल्म फरेब के एक्टर फराज खआन क्रिटिकल हालत में हैं. आपने उनका ध्यान रखा और मेडिकल बिल भरा इसके लिए धन्यवाद. आप जैसै बाकियों की मदद करते हैं वैसे आपने इनका भी किया मैं आपकी सच्ची प्रशंसक हूं हमेशा रहूंगी.
ये भी पढ़ें- सिर्फ डेढ़ महीने में राजश्री ठाकुर ने छोड़ा शादी मुबारक ,ये एक्ट्रेस कर सकती हैं
आगे उन्होंने लिखा अगर लोग इस पोस्ट को पसंद नही करते तो कोई बात नहीं मैं हमेशा से आपकी प्रशंसक थी रहूंगी. अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में जितने लोगों से मिली हूं उनमें से सलमान खान एक शानदार इंसान हैं.
Please share and contribute if possible. I am. Would be grateful if any of you can as well. ?https://t.co/UZSbvA2sZb
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 14, 2020
बता दें कश्मीरा शाह ने सलमान खान के साथ दुल्हन हम ले जाएंगे, कहीं प्यार न हो जाए जैसी फिल्मों में काम किया है. फराज खान का इलाज चल रहा है और उन्हें इलाज के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत थी . उन्हें करीब 7, से 10 दिनों तक अस्पताल में रहने की जरुरत है. इसलिए उन्हें इतने पैसे की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान से कही दिल की बात- ‘मुझे आपसे प्यार हो जाएगा’
वहीं बुधवार को एक्टर पूजा भट्ट ने ट्विट कर लोगों से अपील कर मदद मांगी थीं. फराज खान फिल्म मेंहदी में रानी मुखर्जी के साथ नजर आ चुके हैं.