राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित और नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अभिनीत फिल्म “सीरियस मैन”, मनुु जोसेफ लिखित इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. पिता पुत्र के संबंधों पर आधारित इसके पटकथा लेखक व निर्माता भावेश मंडा लिया है, जो इससे पहले “ओह माय गॉड!” और “अंगरेजी मीडियम” लिख चुकेे हैं. मुंबई में ही फिल्माई गई इस फिल्म का विश्व प्रीमियर “नेटफ्लिक्स” पर 2 अक्टूबर को होगा. जिस का ट्रेलर जारी किया जा चुका है.

फिल्म “सीरियस मैन” के ट्रेलर से आभास होता है कि यह कहानी अयान मणि की है, जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी  ने अपने अभिनय से संवारा  है.अय्यान मणि के कई सपने हैं, लेकिन उनकी दृष्टि 4 जी मॉडल यानी चार पीढ़ी की मॉडल है. वह स्वयं ट्रेलर में बताते हैं.जहां एक कम-विशेषाधिकार प्राप्त परिवार की चौथी पीढ़ी दुनिया में शामिल होने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की जंग हारे इस बॉलीवुड एक्टर के पिता, हुई निधन

2 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म “सीरियस मैन” की चर्चा करते हुए निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा, “मनु जोसेफ के उपन्यास की सबसे बड़ी खासियत  यह है कि यह मजाकिया और निराला होते हुए भी गहरा भावनात्मक है. फिल्म एक अन्य माध्यम से कहानी के रूपांतरण के लिए अपने स्वयं के ग्राफ को दर्शाती है. यह कहानी एक पिता की अपने  बेटे के  उज्ज्वल भविष्य को संवारने  की इच्छा व चिंता की  है. नेटफ्लिक्स जैसे एक रचनात्मक साथी के साथ इस कहानी को दुनिया के सामने लाना मेरे लिए छोटू खुशी की बात है. फिल्म अपनी मुखरता के साथ विशिष्ट  है, लेकिन यह वर्तमान समय में  बहुत सार्वभौमिक है.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने शेयर किया डेब्यू फिल्म का पोस्टर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्म” सीरियस मैन”

की कहानी कम-विशेषाधिकार प्राप्त सामाजिक स्थिति के कारण, एक महत्वाकांक्षी अंडरचाइवर पुरुष अपने परिवार की किस्मत को बेहतर बनाने के लिए, अपने बेटे की नवाबी प्रसिद्धि के  लिए एक लड़के-प्रतिभा के रूप में पूंजीकृत करता है. उसे इस बात का एहसास नहीं है कि वह जिस रहस्य को छुपाने का प्रयास कर रहा  है, वह उस चीज को नष्ट कर देगा, जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करता है.

ये भी पढ़ें- “लंदन कॉन्फिडेंशियल : समसामयिक विषय पर अच्छी रहस्य फिल्म”

” बॉम्बे फेबल्स” और “सिने रास निर्मित तथा  सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म सीरियस मैन के लेखक भावेश मंडलिया इसे अभिनय से संवारने  वाले कलाकार हैं-

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आकाश दास, श्वेता बसु प्रसाद, नासिर और इंदिरा तिवारी .

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...