बॉलीवुड गलियारे से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बॉलीवुड स्टार आदित्या सील के पिता का निधन हो गया है. आदित्या सील के पिता रवि सील का कोरोना रिपोर्ट 6 सितंबर को पॉजिटीव आय़ा था. जिसके बाद उन्हें 8 सितंबर को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि आदित्या सील के पिता की हालात ज्यादा गंभीर थी इस वजह से उनकी मौत हो गई. वह कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के जंग में हार गए. आदित्या सील के पिता रवि सील एक फिल्म निर्माता थे. उन्होंने कई गढ़वाली फिल्मों का निर्माण भी किया था. जिससे वह चर्चा में आएं थें.
ये भी पढ़ें- “लंदन कॉन्फिडेंशियल : समसामयिक विषय पर अच्छी रहस्य फिल्म”
आदित्या सील के पिता ने उन्हें फिल्मों में काम दिलाने के लिए काफी स्ट्रग्ल किया था. बीते फादर्स डे के दिन एक्टर ने अपने पिता के साथ काफी इमोशनल तस्वीर शेयर की थी. बता दें आदित्या सील फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट किरदार में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी के-2’ खत्म होने के बाद क्या ‘बिग बॉस-14’ में होगी ‘कोमोलिका’ की एंट्री?
आदित्या सील को इस फिल्म से जितनी उम्मीद थी उतनी तो नहीं चली लेकिन इस फिल्म ने उन्हें अच्छी पहचान दिला दी. आदित्या सील को इस फिल्म में अच्छी खासी पहचान मिली जिससे वह अपने करियर में और भी आगे बढ़ने के चांस को बढ़ाया.