सरकार द्वारा लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद कई फिल्मकारों और प्रोडक्शन हाउसों ने सुरक्षा मानदंडों को बनाए रखते हुए अपनी नई फिल्मों पर काम करना  शुरू कर दिया है. ऐसे ही वक्त में निर्देशक मिलाप झवेरी अपनी नई फिल्म‘‘सत्यमेव जयते 2’’की पटकथा में कुछ बदलाव करने के साथ ही इसे निखारने में जुट गए हैं. इसे लखनऊ में फिल्माया जाएगा.‘टी सीरीज’,जौन अब्राहम और एमे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म को 12 मई 2021 को ईद पर सिनेमाघरो में पहुॅचाने की योजना बनायी गयी है.

2019 में प्रदर्शित फिल्म‘‘ सत्यमेव जयते’’के बाद अब इसका सीक्वअल बनाया जा रहा है.‘‘सत्यमेव जयते’’को मिली सफलता के बाद  ही जौन अब्राहम, मिलाप झवेरी और निर्माताओं ने इसका सीक्वअल बनाने का निर्णय ले लिया था. पहले भाग में भी मुख्य मुख्य भूमिका जौन अब्राहम ने निभायी थी और अब सीक्वअल में भी जाॅन अब्राहम ही मुख्य भूमिका में होंगे.मगर इस बार जौन अब्राहम की जोड़ी दिव्या खोसला कुमार के साथ होगी.

satyamev_jayte 2

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने शेयर किया डेब्यू फिल्म का पोस्टर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

जहां पहली फिल्म भ्रष्टाचार से निपटती थी, वहीं यह फिल्म पुलिस से लेकर राजनेताओं, उद्योगपतियों और आम आदमी तक सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार से निपटती है.

पहले फिल्म की कहानी की पृष्ठभूमि मुंबई थी और इसे मुंबई मे ही फिल्माया जाना था,मगर कोरोना महामारी की वजह से अब कहानी को बदलकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में फिल्माया जाएगा. इस संबंध में निर्देशक मिलाप कहते हैं, ‘’रचनात्मक रूप से हमने पटकथा  को बदलकर लखनऊ कर दिया. क्योंकि इससे हमें इसे बड़े पैमाने पर बनाने का मौका मिलेगा और कैनवास को भी बड़ा बनाया जा सकेगा. देखने मे भी लखनऊ पैमाने और भव्यता को जोड़ता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...