सरकार द्वारा लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद कई फिल्मकारों और प्रोडक्शन हाउसों ने सुरक्षा मानदंडों को बनाए रखते हुए अपनी नई फिल्मों पर काम करना  शुरू कर दिया है. ऐसे ही वक्त में निर्देशक मिलाप झवेरी अपनी नई फिल्म‘‘सत्यमेव जयते 2’’की पटकथा में कुछ बदलाव करने के साथ ही इसे निखारने में जुट गए हैं. इसे लखनऊ में फिल्माया जाएगा.‘टी सीरीज’,जौन अब्राहम और एमे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म को 12 मई 2021 को ईद पर सिनेमाघरो में पहुॅचाने की योजना बनायी गयी है.

2019 में प्रदर्शित फिल्म‘‘ सत्यमेव जयते’’के बाद अब इसका सीक्वअल बनाया जा रहा है.‘‘सत्यमेव जयते’’को मिली सफलता के बाद  ही जौन अब्राहम, मिलाप झवेरी और निर्माताओं ने इसका सीक्वअल बनाने का निर्णय ले लिया था. पहले भाग में भी मुख्य मुख्य भूमिका जौन अब्राहम ने निभायी थी और अब सीक्वअल में भी जाॅन अब्राहम ही मुख्य भूमिका में होंगे.मगर इस बार जौन अब्राहम की जोड़ी दिव्या खोसला कुमार के साथ होगी.

satyamev_jayte 2

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने शेयर किया डेब्यू फिल्म का पोस्टर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

जहां पहली फिल्म भ्रष्टाचार से निपटती थी, वहीं यह फिल्म पुलिस से लेकर राजनेताओं, उद्योगपतियों और आम आदमी तक सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार से निपटती है.

पहले फिल्म की कहानी की पृष्ठभूमि मुंबई थी और इसे मुंबई मे ही फिल्माया जाना था,मगर कोरोना महामारी की वजह से अब कहानी को बदलकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में फिल्माया जाएगा. इस संबंध में निर्देशक मिलाप कहते हैं, ‘’रचनात्मक रूप से हमने पटकथा  को बदलकर लखनऊ कर दिया. क्योंकि इससे हमें इसे बड़े पैमाने पर बनाने का मौका मिलेगा और कैनवास को भी बड़ा बनाया जा सकेगा. देखने मे भी लखनऊ पैमाने और भव्यता को जोड़ता है.

इस फिल्म का एक्शन दस गुना ज्यादा गतिशील, पावरफुल और दमदार होने वाला है. जॉन अब्राहम इस फिल्म में जिस तरह की तोड़, फोड़,चीरकर भ्रष्टाचार सफाया करते नजर आएंगे,वैसा उन्होने ऐसा सिनेमा के परदे पर पहले कभी नहीं किया है. दिव्या खोसला कुमार अपने पावरफुल दृश्यों, नाटकीय कौशल, अनुग्रह और सौंदर्य के साथ दर्शकों को चैंकाने वाली है.‘ सत्यमेव जयते 2’ आम जनता की फिल्म है.जिसमें एक्शन, संगीत, संवादबाजी, देशभक्ति और वीरता का उत्सव भी है.मनोरंजन के लिए ‘ईद‘ एक सही अवसर है.मैं भूषण कुमार सर, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के साथ पुनः काम करते हुए इसे 2021 में 12 मई को लाने का वादा कर सकता हूं कि हम सभी दर्शकों के लिए एक उत्सव का अवसर देने  की पूरी कोशिश करेंगे!‘‘

ये भी पढ़ें-  ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ बंद होने की खबर से फैंस हुए निराश

निर्माता निखिल आडवाणी कहते हैं-‘‘जैसा कि मिलाप ने इस विषय को विकसित किया है. उत्पादकों के रूप में हम उनके अपने रचनात्मक विकल्पों का खुशी से समर्थन करते है.अब कहानी लखनऊ पर आधारित और वहीं फिल्मायी जाएगी, जो कीं भारत में मेरे निजी पसंदीदा शहरों में से एक है.यह हमारे लिए बेहद खास फिल्म है.इस मताधिकार में पहली फिल्म  के लिए प्रशंसकों द्वारा दिखाए गए प्यार ने हमें एक बड़ा, अधिक रोमांचक अनुभव बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है.हमें उम्मीद है कि मौजूदा परिस्थितियों में सुधार होगा और हमारे लिए एक बार फिर सिनेमाघरों में अपने दर्शकों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होगा.’’

जबकि अन्य निर्माता भूषण कुमार कहते हैं-‘‘सत्यमेव जयते’’ में भी दर्शकों ने एक्शन और ड्रामा को काफी पसंद किया था.जॉन तब से हमारे देश के एक्शन हीरो बन गए हैं.निखिल और हमने फ्रैंचाइजी को आगे ले जाकर  मिलाप और जॉन के साथ मनोरंजक कमर्शियल सिनेमा बनाते रहने का फैसला किया है. पहले भाग की सफलता को देख निश्चित रूप से इस बार हम पर एक बड़ी और बेहतर फिल्म बनाने की जिम्मेदारी है.मिलाप ने एक अच्छी  स्क्रिप्ट लिखी है,जिसमें माइंड ब्लोइंगकहानी के साथ साथ शानदार गाने होंगे जो हर एक दर्शकों से जुड़ेंगें. और जॉन अब्राहम का पहले कभी नहीं देखा हुआ लुक इसमें होगा. हम अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में आ रहे हैं जो इसे और भी त्योहारी बनाता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की जंग हारे इस बॉलीवुड एक्टर के पिता, हुआ निधन

बता दें कि ‘सत्यमेव जयेत’ का निर्माण भूषण कुमार की कंपनी ‘टी सीरीज’ और निखिल अडवाणी की कंपनी ’’एमे एंटरटेनमेंट’’के साथ मिलकर जौन अब्राहम कर रहे हैं. मिला झवेरी निर्देशित यह फिल्म 2021 में ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में पहुॅचेगी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...